महाराज ने आग लगने की घटना की जांच के दिये निर्देश

545

– कहा नुकसान की होगी भरपाई

पौड़ी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक  सतपाल महाराज ने जनपद पौड़ी स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सतपुली में बीती रात अचानक आग लगने से 12 दुकानों में हुए नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने तुरंत जिलाधिकारी से वार्ता कर मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के निर्देश भी दिए।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सतपुली में शॉर्ट सर्किट से 12 दुकानों में भीषण आग लगने से हुए नुकसान पर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच कर नुकसान की भरपाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित की हर संभव मदद की जायेगी।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

 

LEAVE A REPLY