आर्यन स्कूल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम करे घोषित

332

देहरादून –  द आर्यन स्कूल ने आज अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। 12वीं कक्षा में अराध्या रस्तोगी ने 94.5% अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि प्रखर बरनवाल ने 93.5% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और सात्विक शर्मा ने 92.5% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

12वीं कक्षा में टॉप 5 में आने वाले अन्य छात्रों में कृष्णम परतानी ने 91.8% और स्नेहा नरूला ने 89% अंक प्राप्त किए।

10वीं कक्षा में मान्या मित्तल ने 96% अंक प्राप्त कर टॉप किया, जबकि रेवेदा भट्ट और विनम्र अग्रवाल 95.8% अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहे और परिनिधि बोहरा 95.6% अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहीं।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

10वीं कक्षा में टॉप 5 में रहने वाले एक अन्य छात्र में अर्णव गुरुंग ने 95.4% अंक प्राप्त किए।

द आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन सिमी गुप्ता, वाइस चेयरपर्सन विभोर गुप्ता और प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने सभी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

LEAVE A REPLY