दुनिया अब बिना किसी सीमा के है एक वैश्विक गांव

282

देहरादून। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) पर आधारित पुस्तक न्यू-एज इकोनॉमी टैक्सेशन का विमोचन किया गया। पुस्तक के लेखक सीए पुष्पेंद्र कुमार दी​क्षित ने कहा, दुनिया अब बिना किसी सीमा के एक वै​श्विक गांव है। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी पुष्पेंद्र ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दून से की है।

Also Read....  सहकारिता से सशक्त हो रहा ग्रामीण उत्तराखंड: गौ सेवा अध्यक्ष

पुस्तक के संबंध में जानकारी देते हुए पुष्पेंद्र ने कहा, डिजिटल अर्थव्यवस्था अब नई सामान्य स्थिति है। भौतिक अर्थव्यवस्था का डिजिटल अर्थव्यवस्था में परिवर्तन अभूतपूर्व है। कहा, यह पुस्तक डिजिटल अर्थव्यवस्था व्यापार लेनदेन का विश्लेषण करने का प्रयास करती है। साथ ही इसमें विश्व स्तर पर अपनाए गए एकतरफा डिजिटल कर उपायों के बारे में भी विस्तार से बात की गई है।

Also Read....  Good News प्राथमिक शिक्षकों के 2100 पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY