दुनिया अब बिना किसी सीमा के है एक वैश्विक गांव

167

देहरादून। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) पर आधारित पुस्तक न्यू-एज इकोनॉमी टैक्सेशन का विमोचन किया गया। पुस्तक के लेखक सीए पुष्पेंद्र कुमार दी​क्षित ने कहा, दुनिया अब बिना किसी सीमा के एक वै​श्विक गांव है। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी पुष्पेंद्र ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दून से की है।

Also Read....  मेघालय मे·गोंग फेस्टिवल 2024 के लिए पूरी तरह तैयार

पुस्तक के संबंध में जानकारी देते हुए पुष्पेंद्र ने कहा, डिजिटल अर्थव्यवस्था अब नई सामान्य स्थिति है। भौतिक अर्थव्यवस्था का डिजिटल अर्थव्यवस्था में परिवर्तन अभूतपूर्व है। कहा, यह पुस्तक डिजिटल अर्थव्यवस्था व्यापार लेनदेन का विश्लेषण करने का प्रयास करती है। साथ ही इसमें विश्व स्तर पर अपनाए गए एकतरफा डिजिटल कर उपायों के बारे में भी विस्तार से बात की गई है।

Also Read....  50वाँ स्वर्ण जयंती खलंगा मेला -2024 का भव्य आयोजन , 01 दिसम्बर 2024 को सागरताल नालापानी मे होगा

LEAVE A REPLY