प्राइवेट स्कूल (बड़े वाले) लेट फीस के नाम पर लूट रहे अभिभावकों को- मोर्चा

553

– लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन और अतिरिक्त जुर्माना पांच हजार |

– अंकुश न लगा तो मंत्री/ अधिकारियों का होगा तख्तापलट |

– दो-तीन माह की लेते हैं एडवांस फीस, उसका क्या!                इनके आगे अधिकारियों की बंध रही घिग्गी

विकासनगर – जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वैसे तो प्रदेश भर के अधिकांश नामी- गिरामी (..बड़े वाले) प्राइवेट स्कूल लेट फीस के नाम पर जुर्माना (जजिया कर) वसूलते हैं, लेकिन डीपीएसजी नमक प्राइवेट स्कूल्स लेट फीस के नाम पर ₹50 प्रतिदिन एवं  जिस दिन फीस जमा कराई गई ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से एवं एक माह की निर्धारित अवधि के पश्चात अतिरिक्त जुर्माना ₹5000 वसूल रहे हैं ,जोकि खुली लूट है, लेकिन अधिकारियों का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है |अभिभावक डर के कारण आवाज नहीं उठा पाते ,जिसका भरपूर फायदा ये लूटपाट केंद्र बन चुके प्राइवेट स्कूल्स उठा रहे हैं |इन स्कूल स्वामियों की संवेदनाएं बिल्कुल मर चुकी हैं | लेट फीस लेने के मामले में अन्य नामी- गिरामी स्कूल भी पीछे नहीं हैं |

Also Read....  डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून के पांच फैकल्टी मेंबर्स को 2024 के लिए स्टैनफोर्ड के शीर्ष 2% सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों में स्थान दिया

नेगी ने कहा कि मध्यम वर्गीय व गरीब अभिभावक अपना पेट काटकर अपने बच्चों को अच्छी तालीम  दिलाने के उद्देश्य से इन प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाते हैं, लेकिन किसी कारण यथा बीमारी, दुर्घटना, रोजगार में मंदी, शादी- विवाह इत्यादि आकस्मिक खर्चों की वजह से फीस जमा करने में थोड़ा -बहुत देर कर देते हैं, जिसका फायदा उठाना ये प्राइवेट विद्यालय बखूबी जानते हैं |नेगी ने हैरानी जताई कि ये विद्यालय एडवांस में दो-तीन माह की फीस जमा करवा लेते हैं पर कोई अलग से ब्याज व पारितोषिक नहीं देते, लेकिन दो दिन भी फीस लेट हो जाए तो जुर्माना वसूल लेते हैं |  हैरानी की बात यह है कि यह सारा खेल अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन इन स्कूलों के आगे इनकी घिग्गी बंध जाती है |   मोर्चा मंत्री व अधिकारियों को आगाह करता है कि इसका संज्ञान लें, वरना आर -पार की लड़ाई होगी|  पत्रकार वार्ता में- अशोक चंडोक, मुजीबुर्रहमान  सलीम, अमित जैन व मुकेश पसपोला शामिल थे|

Also Read....  केन्द्रीय रेशम बोर्ड की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज प्लैटिनम जुबली समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

LEAVE A REPLY