भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम करते बच्चे पाए गए तो नपेंगे जिम्मेदार – ज़िलाधिकारी सविन बंसल

110

देहरादून –  ज़िलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशों के क्रम में भिक्षावृत्ति पर प्रहार जारी। आज चाइल्ड लाइन 1098 देहरादून ,हरबर्ट पुर थाना के द्वारा बाल भिक्षावृत्ति में छह बालिकाओं व एक बालक को रैस्क्यू कर राजकीय बालिका निकेतन व राजकीय शिशु सदन में रखा गया ।
*जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद में भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम करते हुए करते हुए कोई भी बच्चा ना दिखे।
भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम करते बच्चे पाए गए तो नपेंगे जिम्मेदार

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में भिक्षावृत्ति और बालश्रम पर लगातार एक्शन जारी है।

LEAVE A REPLY