“राष्ट्रीय सेवा योजना” के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में प्रोफेसरो व छात्रों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया

36

लोहाघाट –  आज स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में “राष्ट्रीय सेवा योजना” के प्रोफेसरो व छात्रों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल चंपावत के प्रभारी डॉ प्रदीप बिष्ट जी व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ राशी भटनागर मैंम के निर्देशानुसार टीम ब्लड बैंक चंपावत के कर्मचारियों लैब टेक्नीशियन उमेद सिंह बसेड़ा, नर्सिंग ऑफिसर श्री जीवन सिंह, राष्ट्रीय किशोर परामर्शदाता श्रीमती सावित्री राय, तंबाकू नियंत्रण श्री हरीश पांडे जी के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया व रक्तदान से होने वाले लाभ, एवं छात्र-छात्राओं का हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच एवम किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन और साथ ही पोषण के बारे में और नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई, स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट व कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया

Also Read....  सूबे में चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तारः डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY