‘कामगार सम्मान दिवस’ के रूप में “राम–रावण के लेजर युद्ध” के दृश्य से हुआ भव्य रामलीला का मंचन

174

देहरादून –  ” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून (पंजी.)” द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी–पुरानी टिहरी प्राचीन रामलीला को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया है और इस हेतु देहरादून के टिहरी–नगर के “आजाद मैदान, टिहरी नगर, निकट बंगाली कोठी, दून यूनिवर्सिटी रोड, देहरादून ” में 11 दिन की ‘भव्य रामलीला’ का मंचन शारदीय नवरात्रों में 03 से 13 अक्टूबर तक किया जाएगा।

” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून ” के अध्यक्ष अभिनव थापर ने बताया कि रामलीला समिति ने कामगारों को सम्मानित करने का दिवस रखा है जिसमें देहरादून के यातायात की lifeline विक्रम व ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। रामलीला के मंच से हर दिन अलग प्रकार के वर्गों को समान्नित कर हम भगवान राम के समरसता वाले संदेश को समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया है। रामलीला- दशम दिवस में आज रावण वध के साथ हुआ भव्य रामलीला का मंचन हुआ। पौराणिक रामलीला की तरह रामलीला का रावण वध के साथ कुंभकर्ण वध का मंचन हुआ। तकनीक का प्रयोग से पहली बार “राम–रावण में लेजर युद्ध” आज का मुख्य आकर्षण रहा। जिसको देखने हजारों की संख्या में लोग जुड़े। कलाकारों में रावण – नरेश कुमार, व राम – अनिल नौटियाल ने मंचन में अपने अभिनय से जान डाल दी।
” श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून” द्वारा गढ़वाल की ऐतिहासिक राजधानी रामलीला 1952 से पुरानी टिहरी की रामलीला 1952 के ‘आजाद मैदान में 2002 तक टिहरी के डूबने तक होती रही और टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में इसको 21 वर्षों बाद भव्य रूप से 2023 में पुनर्जीवित किया गया। 2023 में आयोजित भव्य रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Laser Show व Digital Live Telecast का प्रसारण किया गया था जिससे विभिन्न माध्यमों के द्वारा हमारे रामलीला मंचन को 2023 में रिकॉर्ड 10 लाख लोगो तक पहुंचने में सफलता पाई। इससे गढ़वाल के इतिहास को भव्य रूप से पुनर्जीवित करने का मौका मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए मनोरंजन से अपने इतिहास और सनातन धर्म की परंपराओं के साथ जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। इस बार रामलीला में विशेष आकर्षण के रूप में उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार Digital Live Telecast System से रामलीला मंचन का प्रसारण को 50लाख से अधिक दर्शको द्वारा देखा जाएगा। कार्यक्रम में अतिथिगणों में विक्रम यूनियन के अध्यक्ष सतीश शर्मा, अधिवक्ता टी एस बिंद्रा, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, शैलेंद्र नेगी, संजय अरोड़ा , पत्रकार गजेन्द्र रावत आदि को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY