देहरादून में हुआ ओशिया हाइपरमार्ट’ का भव्य उद्घाटन

84

देहरादून। देहरादून में 34वें मॉल के ओशिया हाइपरमार्ट के नए शोरूम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन हरीश सुरी ने किया। हरीश सुरी ने कहा कि ओशिया हाइपरमार्ट’ की खासियत यह है कि यहां पर ग्राहकों को एक ही छत के नीचे पांच लाख से अधिक उत्पाद मिलेंगे। शोरूम में गारमेंट्स, क्रॉकरी, फुटवेयर, हाउस प्वाइंट्स आर्टिकल्स और अन्य घरेलू सामानों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। शोरूम हरिद्वार बाईपास रोड पर स्थित है, जिससे ग्राहकों को अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार के उत्पाद मिल सकेंगे।

Also Read....  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरदीप सिंह सप्पल ने विभिन्न वार्डों में किया " जन संवाद "।

शोरूम की टीम का लक्ष्य है कि वे उच्च गुणवत्ता के साथ ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करें और उनकी जिंदगी की क्वालिटी को बेहतर बनाएं। इस उद्देश्य से ‘ओशिया हाइपरमार्ट मॉल’ में विशेष डिस्काउंट और ऑफर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे मिडिल क्लास वर्ग के लोगों को किफायती दामों पर उत्कृष्ट गुणवत्ता के उत्पाद मिल सकें।
इस दौरान स्टोर मैनेजर रमन थापा, लोकेंद्र उदावत चीफ ओशिया मैनेजर, आशीष शर्मा स्टोर क्रेता, मुरली स्टोर मैनेजर आदि मौजूद रहे।

Also Read....  समग्र विकास के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन सरकार

LEAVE A REPLY