मेघालय मे·गोंग फेस्टिवल 2024 के लिए पूरी तरह तैयार

254

देहरादून : मेघालय मे·गोंग फेस्टिवल 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फेस्टिवल में स्वीडिश रॉक बैंड ‘यूरोप’, गजेन्द्र वर्मा, मुंबई का इंडियन रॉक बैंड ‘इंडस क्रीड’, इंडियन पॉप रॉक बैंड ‘यूफोरिया’, और बॉलीवुड अभिनेत्री से डीजे बनीं उदिता गोस्वामी जैसे बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे। यह आयोजन पश्चिम गारो हिल्स, तुरा के जेनजल स्थित बालजेक हवाई अड्डे पर होगा।

इस बार की थीम है ‘इकोज ऑफ ट्रेडिशन्स’। इस फेस्टिवल में लगभग 3 लाख लोग आने की उम्मीद है। यह फेस्टिवल 29 और 30 नवंबर 2024 को दो दिन चलेगा। इसमें तीन मुख्य कार्यक्रम होंगे – सांस्कृतिक और संगीत प्रदर्शन, पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं और हस्तशिल्प, हथकरघा और खाने-पीने के स्टॉल।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

यह फेस्टिवल मेघालय की गारो परंपराओं को दिखाने के लिए बनाया गया है। इसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलेगा, जैसे गारो हिल्स का रॉक बैंड ‘दा सुराका’ और शिलांग का फोक फ्यूजन बैंड ‘समर सॉल्ट’।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

फेस्टिवल में एक फैशन शो भी होगा, जिसमें गारो जनजाति और उत्तर-पूर्व के पारंपरिक कपड़ों को दिखाया जाएगा। पिछले सालों में इस फेस्टिवल में 2.3 लाख से ज्यादा लोग आए थे। उस समय वेंगा बॉयज़, अरमान मलिक, परिक्रमा और माइकल लर्न्स टू रॉक (MLTR) जैसे बड़े कलाकारों ने परफॉर्म किया था।

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

मे·गोंग फेस्टिवल 2024 एक बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है, जो गारो लोगों की संस्कृति को दिखाने और उसे बचाने के लिए बनाया गया है। इस फेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। यह फेस्टिवल सभी के लिए खास होगा और लोगों को मेघालय की संस्कृति और परंपरा को करीब से जानने का मौका देगा।

LEAVE A REPLY