विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

154

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आपके अनुभव का लाभ केदारनाथ विधानसभा सहित विधानसभा सत्र के अवसर पर जनता से जुड़े विषयों पर भी मिलेगा । शपथ समारोह में उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को बधाई देते हुए उन्हें राज्य के विकास में योगदान देने की शुभकामनाएं दीं। नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने विश्वास व्यक्त किया कि वे विधानसभा में जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगी और प्रदेश के समग्र विकास हेतु प्रयासरत रहेंगी।
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, कैन्ट विधायक सविता कपूर, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ,विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष महावीर पंवार दाईत्वधारी चण्डी प्रसाद भटृ] विश्वास डाबर] डा० देवेन्द्र भसीन] दान सिंह बिष्ट] मधू भट्ट] विनोद उनियाल सहित अनेक समर्थक एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिका

Also Read....  जिले के दूरस्थ तहसील क्षेत्र अटाल के अर्थिक रूप से कमजोर गरीब 300 बच्चों को मुफ्त सहायता प्रदान कर रहे एनजीओ को डीएम ने करवाई आर्थिक मदद

LEAVE A REPLY