19वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप, चंडीगढ़ (27-31 दिसंबर)

242

चंडीगढ़ –  चंडीगढ़ में चल रही 19वी जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में, उत्तराखंड की टीम ने लड़कों और लड़कियों दोनों की टीम स्पर्धाओं में अपने पहले दौर के मैच जीते,डबल्ज़ में उत्तराखंड के लड़कों ने ओडिशा को और उत्तराखंड की लड़कियों ने केरल को हराया। उत्तराखंड टीम ने प्रतिस्पर्धी मैच खेले और केरल और ओडिशा राज्य को हराने के लिए अनुकरणीय सॉफ्ट टेनिस कौशल का प्रदर्शन किया, उत्तराखंड टीम स्पर्धाओं के अगले दौर में गुजरात से खेलेगा | उत्तराखंड के पहले राउंड के विजेता खिलाड़ी टीम के कोच मोहित गोयल, उत्तरेश्वर के साथ

Also Read....  राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

LEAVE A REPLY