डीएम सविन बंसल ने स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

296

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में लगाए गए रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने रक्तदान किया.

इस दोरान डीएम ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका. गुरुद्वारा का प्रसाद ग्रहण किया

चिकित्सक बोले श्री हेमकुंड साहिब में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है उनकी सर्विस में यह प्रथम अवसर है जब किसी उच्च अधिकारी ने शिविर में आकर रक्तदान किया.

ऋषिकेश अवस्थित श्री हेमकुंड गुरुद्वारा में लगा है स्वास्थ्य शिविर

ऋषिकेश अवस्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में लगे स्वास्थ्य शिविर का डीएम सविन बंसल ने किया अवलोकन.

Also Read....  एचआईवी/एड्स के खिलाफ सामूहिक जंग, युवा शक्ति से लेकर जनभागीदारी तक मजबूत अभियान

जनपद के अलग-अलग चिकित्सालय से शिविर में आए हैं विशेषज्ञ चिकित्सक

ऋषिकेश – जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों से ओपीडी में जाकर भेंट की तथा इस मानव सेवा के पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए चिकित्सकों को सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की.

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी सर्विस तो जनमानस के लिए कार्य करती ही है किंतु जो सामाजिक संगठन और NGO इस कार्य में आगे आते हैं तो यह बहुत ही सफल साबित होते हैं तथा उनके साथ अन्य कम्युनिटी ग्रुप भी इस कार्य में मदद के लिए आगे आते हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है. इस प्रकार के सेवा भाव से जहां जनमानस की सेवा होती है वही इस कार्य में लोग भी जुड़ते हैं.

Also Read....  देश भर में चलेगा छात्रावास सर्वेक्षण और ‘Screen Time to Activity Time’ अभियान, ‘वंदेमातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाएगी अभाविप

जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना पुण्य का कार्य है. इस प्रकार के आयोजन से जंहा जनमानस तक स्वास्थ्य सेवा मिलती है, वहीं लोग अपनी स्वास्थ्य जांच के प्रति सचेत रहते हैं.

Also Read....  महाराज ने गोवा के राज्यपाल का देवभूमि आगमन पर किया स्वागत

उन्होंने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के इस पूनित कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य संगठनों से अपेक्षा वे इस प्रकार के कार्य में आगे आयेंगे.जिलाधिकारी ने शिविर में जनमानस का हाल जाना,

इस दोरान डीएम ने श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका. गुरुद्वारा का प्रसाद ग्रहण किया.

LEAVE A REPLY