कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग एवं टाटा टैक्नोलॉजी के मध्य इण्डस्ट्री 4.0 के अनुसार 13 राजकीय आई०टी०आई० के उच्चीकरण हेतु किया गया एमओयू

80

देहरादून –   मंत्री, कौशल विकास एवं सेवायोजन, पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्सय पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग एवं प्रोटोकॉल की उपस्थिति में दिनाँक 17.02.2025 को कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग एवं टाटा टैक्नोलॉजी लि० के मध्य इण्डस्ट्री 4.0 के अनुसार 13 राजकीय आई०टी०आई० यथा देहरादून, हरिद्वार, पिरानकलियर, बडकोट, चम्बा, गोपेश्पर, काशीपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, कालाढूँगी, पिथौरागढ, चम्पावत एवं अल्मोडा संस्थान का उच्चीकरण हेतु एमओयू हस्ताक्षर किया गया। इण्डस्ट्री पार्टनर्स के साथ किये गये एम०ओ०यू० के अन्तर्गत राज्य के युवाओं की रोजगारपरकता में वृद्धि हेतु अत्याधुनिक तकनीक से सम्बन्धित 06 दीर्घअवधि (1 से 2 वर्षीय) ट्रेड यथा मेकैनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स & डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, बेसिक्स डिज़ाइनर & वर्चुअल वेरीफायर, मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल & ऑटोमेशन, अर्टिसन उसिंग एडवांस्ड टूल्स एवं इन दीर्घ अवधि ट्रेडों से सम्बन्धित 23 लघु अवधि (270 घण्टे से 390 घण्टे तक) के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। इन चयनित संस्थानों में नाबार्ड के सहयोग से प्रत्येक संस्थान में लगभग 10 हजार वर्ग फुट की कार्यशाला का निर्माण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर  सी० रविशंकर (सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन)  संजय कुमार (निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन),  अनिल कुमार त्रिपाठी (अपर निदेशक),  अनिल सिंह (संयुक्त निदेशक गढवाल मण्डल),  पंकज कुमार (संयुक्त निदेशक),  चंद्रकांता (उप निदेशक सेवायोजन) तथा टाटा टेक्नोलॉजिस लिमिटेड की ओर से  सुशील कुमार (ग्लोबल हैड, एंड वाईस प्रेजिडेंट),  रणधीर सिंह (नार्थ हैड) एवं अन्य उपस्थित रहे।

Also Read....  राज्य सहकारी संघ और गुरु राम राय विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे सहकारी मॉडल में उद्धार

LEAVE A REPLY