माया देवी यूनिवर्सिटी ने मनाया ‘पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल’ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिया स्वस्थ रहने का संदेश

4

देहरादून।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में माया देवी यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को ‘ पिंक संडे ऑन बाईसाइकिल’ रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर पांच लकी ड्रा भी निकाले गए। जिसमें महिलाओं को फिटनेस सम्बन्धी सामग्री दी गई।

माया देवी यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को आयोजित इस साइकिल रैली की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल और विशिष्ट अतिथि राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर की। रेसकोर्स स्थित सिद्धार्थ अपार्टमेंट के पास से सुबह 7 बजे निकली रैली में महिलाएं, लड़किया सभी ने पिंक टी शर्ट पहनी हुई थी। सभी का मनोबल बढाने के लिए साइकिलिस्ट रूपा सोनी, गजेंद्र रमोला और देवी प्रसाद जुयाल भी साथ मे थे। इस रैली में करीब सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। रैली रेसकोर्स से धर्मपुर चौक होते हुए सर्वे चौक से वापस रेसकोर्स पहुंच कर समाप्त हुई। समापन अवसर पर मेयर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए इस तरह की गतिविधियां बेहद जरूरी है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि महिलाओं को स्वस्थ रखने का ये संदेश बेहद अच्छा है। यूनिवर्सिटी की वाईस प्रेसिडेंट डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ‘एम्पावर हर इनसाइड एंड आउट’ विषय के साथ मनाया गया। जिसके चलते पूरे सप्ताह यूनिवर्सिटी में एक्टिविटी कराई गई। जिसमें पहले दिन योगा, दूसरे दिन डाइट एन्ड न्युट्रिशन पर लेक्चर, तीसरे दिन बैडमिंटन, चौथे दिन साइंस और टेक्नोलॉजी में भारतीय महिलाओं की भूमिका, पांचवे दिन मेन्टल हेल्थ और हाईजीन विषय पर जानकारी, छठे दिन इंडोर एक्टिविटी कराई गई। इन एक्टिविटी के अंतिम यानी कि सातवे दिन साईकिल रैली से इसका समापन किया गया। यूनिवर्सिटी के वाईस चान्सलर आशीष सेमवाल ने कहा कि फाइट ओबेसिटी, अनलेस हेल्थ विषय पर फोकस कर महिलाओं को इस रैली से जोड़ा गया। ताकि हर कोई अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे। रैली में यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट मनोहर लाल जुयाल, माया देवी एजुकेशन फाउंडेशन की चेयरमैन प्रभा जुयाल ने बेटियों को शिक्षा से जोड़े जाने पर जोर दिया, ताकि आगे चलकर किसी भी घर की एक मजबूत नींव रखी जा सके।इस मौके पर डॉ सीता जुयाल, गौरव जुयाल, सौरभ जुयाल, अम्बिका जुयाल आदि ने विशेष सहयोग किया।

Also Read....  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम का उत्तराखण्ड पहुंचने पर किया उनका स्वागत एवं अभिनंदन

LEAVE A REPLY