महिलाओं और सहायता समूह को सहकारिता मंत्री ने वितरित किए 0% ब्याज पर 69 लाख 50 हजार के सहायता चेक

38

– अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में टिहरी जनपद में आयोजित हुई सहकारिता गोष्टी सहकारिता मंत्री रहे मुख्य अतिथि

– महिलाओं और सहायता समूह को सहकारिता मंत्री ने वितरित किए 0% ब्याज पर 69 लाख 50 हजार के सहायता चेक

– टिहरी जनपद में मिलेट मिशन बन रहा गेम चेंजर : सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत

– टिहरी जनपद में बनेगी 25000 लखपति दीदी

टिहरी –  अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आज जनपद टिहरी गढ़वाल नई टिहरी मे सहकारिता गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में सहकारिता मंत्री उत्तराखंड डॉ धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रदेश भर में सहकारिता विभाग की योजनाओं और उपलब्धियां की जानकारी दी,
डॉ रावत ने कहा कि उत्तराखंड देशभर में पहला राज्य है जहां सहकारिता चुनाव में महिलाओं को 30% आरक्षण दिया गया है सरकार का लक्ष्य है कि टिहरी जनपद में 25000 लखपति दीदी बनाई जाएगी टिहरी जनपद में सहकारिता बैंक और सहकारी समितियां बहुत अच्छा कार्य कर रही है इसको लेकर मंच से डॉक्टर रावत द्वारा पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला और अधिकारियों की प्रशंसा की कार्यक्रम में टिहरी जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन समितियों को सहकारिता मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
टिहरी जनपद में मिलेट्स मिशन खरीद में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पर रहा यहां जनपद में 30 केंद्र के माध्यम से
2728 किसानों से 1664.910 कुंतल मंडवा की खरीद की गई है सबसे अधिक खरीद करने वाली तीन समितियों को सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया
प्रथम स्थान पर गोविंद दर्शन जन विकास सहकारी समिति नरेंद्र नगर इस समिति के द्वारा 25 कृषकों से 2815 कुंतल मडुवा खरीद किया गया

Also Read....  अंतरिक्ष प्रौधोगिकी एवं उसके अनुप्रयोगों पर राज्य स्तरीय अंतरिक्ष सम्मेलन का आयोजन इसरो के सहयोग से किया गया

द्वितीय स्थान पर बाल गंगा किसान उत्पादक समिति इस समिति के द्वारा 302 कृषकों से 2000 कुंतल मडुवा खरीद किया गया
तृतीय स्थान पर एमपैक्स महड देवप्रयाग रही यहां 372 कृषकों से 335 कुंतल मंडावा कर किया गया

Also Read....  धामी सरकार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड बन रहा है फार्मा हब

महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को ब्याज रहित 0% पर 69 लाख 50 हजार के चेक भी वितरित किए । यह धनराशि महिलाओं को रोजगार प्रेरक कार्य करने हेतु प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से महिलाओं को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर करने का प्रयास भी हमारी सरकार कर रही है। अब महिलाएं स्वयं घर की मुखिया बन रही हैं।

इस गोष्ठी में महिलाओं ने भी अपने अपने विचार रखे तथा अपने अनुभव साझा किए। साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी महिला सशक्तिकरण एवं सहकारिता को लेकर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय पूर्व विधायक धन सिंह नेगी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत फलदार वृक्ष रोपण किया गया,

Also Read....  अमित शाह की अध्यक्षता में सहकारिता मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड के सहकारिता मत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए सुझाव और बताई प्रदेश की सहकारी उपलब्धियां

इस दौरान विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक धन सिंह नेगी मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला, मंडल अध्यक्ष नरेश पवार पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

महिला सहायता समूह सहायता रशि
0% ब्याज पर

वरदान स्वयं सहायता समूह 5 लाख
मां कुंजापुरी स्वयं सहायता समूह 5 लाख
प्रेरणा स्वयं सहायता समूह 5 लख
जैविक खेती महिला स्वयं सहायता समूह 5 लाख
कुंजापुरी स्वयं सहायता समूह तपोवन 5 लाख
सुरकंडा सब्जी उत्पादन स्वयं सहायता समूह 5 लाख
जय नागराज स्वयं सहायता समूह 5 लाख
जौनपुर टिहरी गढ़वाल सब्जी उत्पादन 5 लाख
मां सुरकंडा स्वयं महिला सहायता समूह कैंपिटी जौनपुर 5 लाख
देवीधर स्वयं सहायता समूह 4 लाख
नगरेटा स्वयं सहायता समूह 5 लाख

LEAVE A REPLY