मयूर दीक्षित होंगे हरिद्वार के जिलाधिकारी,

77

देहरादून। मयूर दीक्षित हरिद्वार के नए जिलाधिकारी होंगे। अभी तक मयूर दीक्षित टिहरी के जिलाधिकारी थे। नीतिका खंडेलवाल टिहरी की जिलाधिकारी होंगी। इससे पूर्व वे अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज और विज्ञान प्रौद्योगिकी और निदेशक यूएसएसी और प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान थी।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

 

LEAVE A REPLY