टीएचडीसीआईएल के ₹600 करोड़ के कॉरपोरेट बॉन्ड्स सीरीज-XIII  23 जुलाई 2025 को बीएसई और एनएसई में होगी सूचीबद्ध

7

ऋषिकेश : शेयर बाजार में मजबूत भरोसे और निवेशकों के विश्वास को दर्शाते हुए, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड,  प्रमुख शेड्यूल-‘ए’, मिनी रत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, ने कॉरपोरेट बॉन्ड्स की सीरीज-XIII के तहत ₹600 करोड़ के लिए बिडिंग प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न की। यह प्रक्रिया टीएचडीसीआईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में आयोजित की गई, जिसमें बीएसई-इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 7.45% प्रति वर्ष की प्रतिस्पर्धी कूपन दर निर्धारित हुई। उल्लेखनीय है कि इस इश्यू को प्रतिस्पर्धी रेट से 11 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जो टीएचडीसीआईएल के बॉन्ड्स में निवेशकों के सशक्त विश्वास को दर्शाता है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  आर. के. विश्नोई ने कहा कि बॉन्ड सीरीज़ XIII का सफल समापन, टीएचडीसीआईएल के सुदृढ बुनियादी ढाँचे, विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन और निरंतर परिचालन प्रदर्शन में निवेशकों के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि एक विविधीकृत ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के रूप में, टीएचडीसीआईएल विभिन्न ऊर्जा क्षेत्रों में प्रवेश कर अपने पोर्टफोलियो का निरंतर विस्तार कर रहा है, और इस इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मज़बूत करेगी एवं इसकी चल रही रणनीतिक परियोजनाओं को सहयोग प्रदान करेगी।

Also Read....  बड़ी खबर मतदान तिथियों को लेकर भ्रम में न रहे मतदाताः निर्वाचन आयोग, 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में ही होगा मतदान

टीएचडीसीआईएल के निदेशक (वित्त) एवं सीएफओ  सिपन कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि इस इश्यू में असुरक्षित, विमोचनीय, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, कर योग्य बॉन्ड शामिल हैं, जिनका बेस साइज ₹200 करोड़ तथा ग्रीन शू विकल्प ₹400 करोड़ का है, जिससे कुल इश्यू साइज ₹600 करोड़ का बनता है। इस बॉन्ड की अवधि 10 वर्ष रखी गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस इश्यू को बाजार से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, तथा बेस इश्यू साइज से 11 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन  प्राप्त हुआ, जो टीएचडीसीआईएल की वित्तीय मजबूती, विवेकपूर्ण ऋण प्रबंधन और परिचालन उत्कृष्टता के निरंतर ट्रैक रिकॉर्ड में निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।

Also Read....  अधिकारियों को निर्देश रिस्पना और बिंदाल नदी पर चार लेन एलिवेटेड रोड निर्माण परियोजना की सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए। - मुख्यमंत्री

बिडिंग प्रक्रिया के दौरान  सिपन कुमार गर्ग, निदेशक (वित्त) एवं सीएफओ,  ए. के. गर्ग, महाप्रबंध(वित्त),  हिमांशु चक्रवर्ती, अपर महाप्रबंधक (वित्त-बजट),  रश्मि शर्मा, कंपनी सचिव, टीएचडीसीआईएल तथा  हेमलता अग्रवाल, बीएसई प्रमुख, उत्तरी क्षेत्र (फिक्स्ड इनकम) उपस्थित रहे।

Also Read....  अधिकारियों को निर्देश रिस्पना और बिंदाल नदी पर चार लेन एलिवेटेड रोड निर्माण परियोजना की सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए। - मुख्यमंत्री

कंपनी को वर्तमान में इंडिया रेटिंग्स से “एए आउटलुक पॉजिटिव” तथा केयर रेटिंग्स से “एए आउटलुक स्टेबल” रेटिंग प्राप्त है, जो इसकी सुदृढ वित्तीय स्थिति और क्रेडिट प्रोफाइल को दर्शाती है।

अब तक, टीएचडीसीआईएल ने कारपोरेट बॉण्ड की कुल 13 सीरीज जारी की है एवं कॉर्पोरेट ऋण बाजार से 10,442 करोड़ रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक जुटाई है। टीएचडीसीआईएल द्वारा जारी सभी बॉन्डों में निवेशकों ने उल्लेखनीय रुचि प्रदर्शित की है, जो कंपनी में निवेशकों के निरंतर विश्वास को दर्शाता है।

 

 

LEAVE A REPLY