देहरादून- आर्यन स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस वर्ष का विषय “नया भारत” रहा, जिसका उद्देश्य एक समृद्ध, सुरक्षित और आत्मविश्वासी राष्ट्र का निर्माण करना है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल क्वायर द्वारा देशभक्ति गीतों से हुई। छात्रा वैष्णवी (कक्षा 1) और श्रीप्रिया चंदेल (कक्षा 12) ने देश के लिए अपने संदेश साझा किए। कक्षा 12 के छात्र कृषिव नागपाल ने अपनी मातृभाषा में विचार व्यक्त किए, जिसे दर्शकों से जोरदार तालियाँ मिलीं। इसके बाद मान्या मित्तल ने कविता पाठ कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
यूकेजी के नन्हे छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों के नारों के साथ मार्च किया। इसी क्रम में जन्माष्टमी उत्सव भी मनाया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने राधा, कृष्ण और गोपियों की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम में भाग लिया।
अंत में स्कूल क्वायर ने कृष्ण भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता के संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा, “हमारा तिरंगा सदैव ऊँचा लहराए, हमारे हृदय सदैव भारत के लिए धड़कें, हम अन्याय के विरुद्ध खड़े हों और भाईचारे का संदेश फैलाएँ।”