ओलंपस हाई स्कूल में हिंदी नाटक रंगमंचीकरण एवं अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

42

देहरादून:  ओलंपस हाई स्कूल में हिंदी नाटक रंगमंचीकरण प्रतियोगिता एवं अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक मीनाक्षी जैन, क्रिस्टीना गोमेज़ और नितीश नंदकिशोर रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंध निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला, प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता, और रुचि सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।

Also Read....  “उत्तराखंड को आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का वैश्विक केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य”-मुख्यमंत्री

हिंदी नाटक रंगमंचीकरण प्रतियोगिता में रिग हाउस ने अपने नाटक “तालाब का राक्षस” के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अथर्व हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, जिसका नाटक था “जादुई मुखौटा”, वहीं यजुर हाउस ने अपने नाटक “ईदगाह” के माध्यम से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 4 और 5 के लिए आयोजित अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता में साम हाउस ने समूह श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। यजुर हाउस द्वितीय और रिग हाउस तृतीय स्थान पर रहे। व्यक्तिगत श्रेणी में साम हाउस के वेदान सिंह राणा प्रथम, यजुर हाउस के विवान सिंह राणा द्वितीय तथा अथर्व हाउस की अक्षिमा डंगवाल तृतीय स्थान पर रहीं।

Also Read....  धामी सरकार में चिकित्सा शिक्षा को मिला नया आयाम, मेडिकल एजूकेशन का हब बना उत्तराखंड

कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और निर्णायकों को स्मृति-चिह्न भेंट किए। इसके बाद प्राइमरी कोऑर्डिनेटर शैलजा हज़ारिका ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Also Read....  अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

LEAVE A REPLY