
– पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया दो दिवसीय लग्ज़री प्रदर्शनी का शुभारंभ
देहरादून – सेंट्रियो मॉल में आज ‘लेगेसी एंड लेबल बाय मेघना अग्रवाल’ का भव्य शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड के लोक निर्माण, पर्यटन एवं पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत और बहू मोहिना कुमारी सिंह ने इस दो दिवसीय लग्ज़री प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में देशभर से आए 35 से अधिक प्रीमियम ब्रांड्स को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया गया है, जहाँ फैशन, ज्वेलरी, आर्ट और होम डेकोर का अनूठा संगम देखने को मिला।
आयोजन के बारे में बताते हुए आयोजक मेघना अग्रवाल ने कहा, “यह केवल एक प्रदर्शनी नहीं है बल्कि विरासत और शिल्पकला का उत्सव है, जहाँ शाही परंपराएँ आधुनिक कला के साथ कदमताल करती हैं।”
शुभारंभ समारोह में हाउस ऑफ़ शिल्पी गुप्ता, दीवान साहब, एवं रॉयल फेबल्स की रॉयल कलेक्शंस का विशेष अनावरण हुआ, जिसमें उदयपुर की महारानी निवृति कुमारी मेवाड़, नेपाल की अमृता राणा सिंह, बारिया की रानी जयकिर्ति सिंह, रोज़ट्री बाय कंवरानी कामिनी सिंह, सियोहरा की प्रिंसेस चांदनी कुमारी, शॉलस्टोरी, जस्ट शिफॉन्स बाय दीप्ति सिंह, कच्छी बड़ौदा की रोहिणी गुप्ता सिंह, ज्वेलरी बाय बैसा पुष्पिता सिंह, रॉयल कलेक्शंस बाय कुंवर भूमेंद्र पाल सिंह, राजदीप राणावत, हैप्पी होम्स बाय ज्योति सिंह राठौर और मिरासा जैसे नाम शामिल रहे, जिनकी कृतियों में धरोहर और आधुनिकता का अद्वितीय मेल नज़र आया।
इसके अलावा, देश के कई प्रसिद्ध डिज़ाइनर्स और ब्रांड्स की कलेक्शंस ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें वागा फैशन्स, एसबीबीएच होम, पुनीत निधि, ऑरा’स अटेलियर, डेकोर बाय कृतिका, हाउस ऑफ मनका बाय खुशबू गुप्ता, द लग्ज़री ड्रेसिंग बाय दिए जैन, शाज़ा, कमाली कुट्योर, शाएनोरा, शगन बाय शगुन, अरवाया फैशन, डिवाइन कलेक्शंस, मर्द, अबु संदीप, शिवम पंवार और जॉय मित्रा प्रमुख रहे। आगंतुकों ने यहाँ कुट्योर सिल्हूट्स, हैंडलूम शॉल्स, बेशकीमती आभूषण, एक्सक्लूसिव डेकोर और लग्ज़री लिविंग कॉन्सेप्ट्स का अनुभव किया — प्रत्येक कृति अपनी अनूठी शान और कहानी कहती नज़र आई।
मौके पर मौजूद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, “देहरादून में ऐसी भव्य प्रदर्शनी का आयोजन देखना सुखद है, जो भारत की विरासत, शिल्पकला और आधुनिक डिज़ाइन को एक साथ मंच प्रदान करती है। ‘लेगेसी एंड लेबल’ न केवल लग्ज़री को प्रोत्साहित करता है बल्कि हमारी सांस्कृतिक समृद्धि का भी उत्सव है।”
इवेंट के विज़न पर प्रकाश डालते हुए मेघना अग्रवाल ने कहा, “‘लेगेसी एंड लेबल’ केवल लग्ज़री प्रस्तुत करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह उन कहानियों को सामने लाने का प्रयास है जो विरासत में जड़ें जमाए हुए हैं और आधुनिक संवेदनाओं से तालमेल रखती हैं। भारत के श्रेष्ठ डिज़ाइनर्स, शाही परिवारों और कारीगरों को एक मंच पर लाकर हमारा उद्देश्य टाइमलेस आर्टिस्ट्री का उत्सव मनाना है और देहरादून को लग्ज़री और संस्कृति के गंतव्य के रूप में स्थापित करना है।”
यह प्रदर्शनी कल, 28 सितम्बर 2025 को भी सुबह 11 बजे से जारी रहेगी, जहाँ शौकीनों, कलेक्टर्स और कला-प्रेमियों को इतिहास, संस्कृति और डिज़ाइन से सजी एक अनोखी लग्ज़री यात्रा का अनुभव मिलेगा।
अपने विचार साझा करते हुए मोहिना कुमारी सिंह ने कहा, “लेगेसी एंड लेबल विरासत और आधुनिक डिज़ाइन का एक शानदार संगम है। देहरादून में इतने अद्भुत डिज़ाइनर्स, शिल्पकारों और शाही परिवारों को एक ही मंच पर देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। ऐसे आयोजन न केवल लग्ज़री का उत्सव मनाते हैं बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को आधुनिक अंदाज़ में संरक्षित और प्रोत्साहित भी करते हैं।”
प्रदर्शनी में शहर के गणमान्य लोग एवं सामाजिक हस्तियाँ भी शामिल हुईं।