
– नैनीताल टाइगर्स ने रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स को हराते हुए यूपीएल 2025 के ग्रैंड फिनाले का टिकट पक्का किया, जहां अब उनका मुकाबला हरिद्वार एल्मास से होगा
देहरादून : नैनीताल टाइगर्स ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स को 20 रन से हराकर उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में जगह बना ली।
टाइगर्स ने शश्वत डंगवाल की तूफानी पारी की बदौलत एलिमिनेटर में 188/8 का स्कोर बनाया।
देहरादून वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शुरुआती ओवरों में नैनीताल को 8/3 के स्कोर पर ला दिया। ओपनर राहुल राज नमाला पहले ओवर में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, दूसरे ओवर में कप्तान भूपेन लालवानी बिना खाता खोले स्टंप हो गए और तीसरे ओवर में आरव महाजन भी छह गेंदों पर खाता नहीं खोल सके। ऐसे में नैनीताल की हालत खराब लग रही थी, लेकिन इसके बाद डंगवाल ने जिम्मेदारी उठाई।
बाएं हाथ के बल्लेबाज शश्वत डंगवाल ने दबाव में सिर्फ 60 गेंदों में शानदार 90 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे, और 150 के अद्भुत स्ट्राइक रेट से टीम को वापसी दिलाई। उन्हें दीक्षांशु नेगी का साथ मिला, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 139 रन जोड़े और मैच का रुख बदल दिया।
इस साझेदारी ने टीम को संयम देकर मजबूत स्थिति में ला दिया। नेगी ने भी 32 गेंदों में 50 रन की तेज और जबाबी पारी खेली, वहीं सौरभ रावत ने अंतिम ओवरों में 12 गेंदों में 30 रन की विस्फोटक पारी खेली। भले ही आखिरी ओवर में चार विकेट गिरे, लेकिन नैनीताल ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया।
देहरादून की ओर से देवेंद्र बोरा ने 2/27 और मयंक मिश्रा ने 2/31 का अनुशासित स्पैल डाला।
देहरादून वॉरियर्स की 189 रन की चुनौती का पीछा लड़खड़ाहट के साथ शुरू हुआ। कप्तान युवराज चौधरी पहले ओवर में ही शश्वत डंगवाल की गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। संस्कार रावत भी जल्द ही सौरभ रावत के हाथों कैच होकर केवल 1 रन बना सके। तीसरे ओवर में हर्ष राणा रन आउट होकर लौटे और उसके बाद आंजनेय सूर्यवंशी भी आउट हो गए। टीम 4 ओवर से भी कम में 15/4 के स्कोर तक पहुंच गई।
मध्यक्रम में समरथ सेमवाल और हर्षित पालीवाल ने शानदार वापसी की कोशिश की—समरथ ने 29 गेंदों में 58 और पालीवाल ने 29 गेंदों में 48 रन बनाए। शौर्य प्रताप सिंह ने नाबाद 15 (17) और मयंक मिश्रा ने अंतिम दो गेंदों में नाबाद 6 रन बनाकर संघर्ष जारी रखा, लेकिन टीम 20 ओवर में 168/8 तक ही पहुंच सकी।
टाइगर्स के लिए विशाल कुमार सैनी ने 4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए। शश्वत डंगवाल ने कप्तान को आउट किया और 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया।
डंगवाल को 60 गेंदों में 90 रन की शानदार बल्लेबाजी के लिए लगातार तीसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।