अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंची रानी अब्बक्का कलश यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

25

देहरादून – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण भगवान बिरसा मुंडा नगर में रानी अब्बक्का की 500वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर उनकी जन्मस्थली कर्नाटक से निकाली गई रानी अब्बक्का कलश यात्रा का भव्य स्वागत हुआ, जिसके पश्चात इस पवित्र जल कलश को अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक में अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो (डॉ) राजशरण शाही को सौंपा गया और इसे प्रांगण में स्थापित किया गया।

Also Read....  एचआईवी/एड्स के खिलाफ सामूहिक जंग, युवा शक्ति से लेकर जनभागीदारी तक मजबूत अभियान

रानी अब्बक्का के जन्मस्थली से निकाली गई यह यात्रा कर्नाटक से चल देहरादून पहुंची है, जिस दौरान 20 विश्वविद्यालयों, 210 महाविद्यालयों तथा अन्य स्थानों से होते हुए 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की। इस पवित्र जल कलश को राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य आकर्षण केंद्र रानी अब्बक्का प्रदर्शनी में रखा जाएगा।

Also Read....  महाराज ने शीतकालीन टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पीएम का जताया आभार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि,” यह यात्रा रानी अब्बक्का के अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचायक है, जो देशभर से आए युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगी। यह यात्रा शैक्षणिक सांस्कृतिक और सामुदायिक सहभागिता का एक उत्कृष्ट संतुलन स्थापित करेगी।”

Also Read....  देश भर में चलेगा छात्रावास सर्वेक्षण और ‘Screen Time to Activity Time’ अभियान, ‘वंदेमातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाएगी अभाविप

LEAVE A REPLY