देहरादून- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2757 नए मामले सामने आए, जबकि 37 कोविड मरीजों की मौत हुई। देहरादून जिला कोविड संक्रमण के बेहद खतरनाक दौर में पहुंचता नजर आया। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य में 2757 नए मामले आए, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। एक दिन पहले ही शुक्रवार को राज्य में कोविड संक्रमण के रिकॉर्ड 2402 नए मामले सामने आए थे। इस तरह पिछला रिकॉर्ड महज 24 घंटे ही ध्वस्त हो गया।
नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिवीटी रेट 3.68 प्रतिशत तक पहुंच गई है। शनिवार को महज 802 मरीज ही ठीक होकर घर लौट पाए हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 15, 386 पहुंच गई है। संक्रमण की अभूतपूर्व लहर को देखते हुए सरकार ने जांच भी तेज कर दी है। शनिवार को 39,923 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इसमें देहरादून से 8375 और हरिद्वार 20,834 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। हालांकि अब भी 27,632 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी शेष है, जो राज्य के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है।
शनिवार को राज्य में कुल 37 कोविड मरीजों की मौत हुई है। जिसमें 16 अकेले हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में हुई हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हल्द्वानी मेडिकल कालेज में एक भी मौत का आंकड़ा दर्ज नहीं किया था। शनिवार को मेडिकल कालेज में सिर्फ पांच लोगों की ही मौतें हुई हैं। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश, दून अस्पताल, महंत इंद्रेश अस्पताल, अरिहंत अस्पताल में दो- दो, एचआईएचटी जौलीग्रांट और एमएच देहरादून में तीन- तीन मौत हुई हैं। वहीं, मेडिसिटी रुद्रपुर, साई अस्पताल रुद्रपुर, ब्रजलाल अस्पताल नैनीताल, एसडीएच नरेंद्र नगर और श्रीनगर बेस अस्पताल में एक- एक मरीज की मौत हुई, जबकि चमोली जिले में भी दो मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1856 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य सेवाओं के विशेषज्ञ अनूप नौटियाल के मुताबिक शनिवार को राज्य में सर्वाधिक 37 मौत हुई। इससे पहले 30 सितंबर और 13 अक्तूबर को सर्वाधिक 20-20 मौत हुई थी। इसी प्रकार इस सप्ताह 104 मौत का भी दुखद रिकॉर्ड बना है। इस सप्ताह सर्वाधिक 13924 नए मामले भी सामने आए हैं। जबकि इससे पहले 13 से 20 सितंबर के बीच सर्वाधिक 9749 केस सामने आए थे। नौटियाल के मुताबिक देहरादून जिले में पॉजिटिविटी रेट 11.73 से अधिक हो चुकी है।