Chamoli – चौकी नारायण बगड़ से SDRF को अवगत कराया गया की नल गांव के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी है व SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF गोचर से उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त वहान अल्टो कार है जो कि नारायण बगड से कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी। जिसमे एक युवक सवार था। रास्ते मे नल गांव के पास वहान अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई मे गिर गई।
SDRF टीम द्वारा 100 मीटर गहरी खाई मे उतरकर उक्त घायल व्यक्ति प्रमोद सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह निवासी ग्राम धनततोली नारायण बगड चमोली को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकार 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
SDRF टीम में उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे आरक्षी राम सिंह , आरक्षी अरविंद कुमार, आरक्षी मुकेश, आरक्षी हर्ष व उपनल चालक सूरज सिंह शामिल रहे।