युवा मोर्चा ने 26 /11 मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी पर गांधी पार्क स्थित शहीद स्थल मैं शहीदों को दी श्रद्धांजलि

310

Dehradun –  भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष अंकुर चावला के नेतृत्व में 26 11 मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी पर गांधी पार्क स्थित शहीद स्थल पर जाकर युवा मोर्चा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकी हमले में रानी गांव आने वाले नागरिकों एवं उनकी रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई और साथ शहीदों को लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

Also Read....  असहाय;निर्धनों की दशा और दिशा बदलते जिला प्रशासन के त्वरित फैसले; बिन मां की 03 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दाखिला

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री चावला ने कहा कि 26 11 मुंबई में हुए आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती पर रची गई थी। इसके लिए भारत देश पाकिस्तान को कभी माफ नहीं करेगा और आज भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सक्षम हो चुका है जो दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है। इसका इसका उदाहरण हम उरी में हुए हमले का बदला सर्जिकल स्ट्राइक कर के ले चुके हैं।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अध्यक्ष अंशुल, चावला, शंकर रावत ,अक्षत जैन, शुभम जैन, समीर डोभाल, जितेंद्र सिंह , रविंद्र तोमर, अंकित जोशी ,ऋषभ पाल, सत्यम अरोड़ा ,तरुण जैन, गौरव बहल, साक्षी शंकर ,दीपक सोनकर ,सुशांत सक्सेना, दीपक, आशीष शर्मा, राहुल पवार, सुजीत कुमार ,पारस, हिमांशु भंडारी ,अनुराग आदि उपस्थित थे

Also Read....  मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति

LEAVE A REPLY