ब्रेकिंग न्यूज़ देहरादून- घरोड पुल, केनाल रोड धोरण जाखन नहर से SDRF ने अज्ञात शव को किया रिकवर।

342

Dehradun –  आज दिनांक 27 नवम्बर 2021 को देहरादून जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि घरोड पुल केनाल रोड धोरण जाखन नहर में एक व्यक्ति का शव दिखाई दे रहा है। शव 15 से 20 फ़ीट गहरे गढ़े में है,जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

Also Read....  डीएम के दौरे का असर; आईएसबीटी पर निकासी गेट खुला; पार्किंग निर्माण प्रारंभ

उपरोक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व मे टीम तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरान्त उक्त शव को 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकाला और जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

Also Read....  सीएम धामी ने खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को किया सम्मानित

LEAVE A REPLY