देहरादून : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने मतदाता जागरूकता हेतु बनाये गये गीत ‘‘ एक उंगली में कितना दम, वोट करें देखें हम’’ लांच किया गया। इस दौरान प्रथमबार मतदाता बने युवक/युवतियों को फोटो पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले नव युवक/युवतियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवक/युवतियों, कैम्पस एम्बेसडर एवं कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस बेहद खास दिवस है यह दिवस हमें लोकतंत्र के प्रति हमें अपने अधिकारों एवं जिम्मेदारियों का बोध कराता है। उन्होंने नवयुवक/युवतियों को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जा रहे हैं यह फोटो पहचान पत्र अपनी पहचान के साथ ही देश के लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने नये मतदाताओं से इसका प्रयोग करने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। एक जिम्मेदार नागरिक की यही पहचान है कि वह स्वयं भी मतदान करे तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करे। लोकतंत्र में मतदाता की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा ही लोकतंत्र में सरकार चलाते हैं इसलिए सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि अपनी सरकार चुनने में बढचढकर मतदान करें। उन्होने कहा कि प्रथमबार वोटर बने मिलेनियर वोटर, कैम्पस एम्बेसडर की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे मतदान करें तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमारे देश के युवा हमारे देश का भविष्य हैं युवा जो ठान लें कुछ भी असम्भव नहीं है। उन्होंने सभी युवाओं को नशे आदि बूरी प्रवृतियों से दूर रहने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल एवं संयुक्त मजिस्टेªट आकांशा सिहं ने भी कार्यक्रम में सम्बोधन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता हेतु लगाये गए बड़े बैनर पर हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित नव युवक युवतियों, अधिकारियों, कार्मिकों द्वारा हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित कैम्पस एम्बेसडर समीक्षा रावत एवं सक्षम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए गए।
कार्यक्रम में प्रथबार वोटर बने उत्कर्ष, जानवी राणा, मौलश्री उनियाल, अखिलेश पुरोहित, महक शर्मा, पीयूष खंखरियाल, अरशद अहमद, सक्षम चैधरी, चेतन उनियाल, दीवाकर चतुर्वेदी को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में कैम्पस एम्बेसडर समीक्षा रावत एमकेपी पीजी कालेज एवं सक्षम डीएवी पीजी कालेज को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त पेन्टिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए तनीषा राइका त्यूनी, मीरा कस्तूरबागांधी विद्यालय कोरवा चकराता, सलूनी कश्यप् डीजी कालेज सहसपुर, अजंना जीआईसी लाखामण्डल एवं मनीष चैहान को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवक/युवतियों सहित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न माध्यम से योगदान देने वाले सफाई कार्मिकों को मतदाता जागरूकता जैकेट एवं मास्क वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता हेमंत बिष्ट ने किया कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ शिव कुमार बरनवाल, संयुक्त मजिस्टेªट आकांशा सिंह, उप जिला मजिस्टेªट रविन्द्र कुमार जुवांठा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती, नोडल अधिकारी स्वीप/ जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान सहित सम्बन्धित अधिकारियों सहित छात्र/छात्राएं एवं सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।