बिग न्यूज चीला बैराज के पास दिखाई दिए 02 शवों को SDRF ने किया बरामद।

317

ऋषिकेश – चीला बैराज के पास दिखाई दिए 02 शवों को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया बरामद।

आज दिनांक 22 मार्च 2022 को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है।

Also Read....  मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून, ने सफल ABO-इनकम्पैटिबल किडनी ट्रांसप्लांट के साथ रीनल ट्रांसप्लांट क्षमताओं का विस्तार किया

उपरोक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो एसडीआरएफ टीम को पता चला कि घटनास्थल पर 02 शव दिखाई दे रहे रहे है। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने पैंली-पैंली बार उत्तराखण्डी गीत का किया विमोचन

एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शवों में से एक शव सम्भवतः शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करने के दैरान लापता हुये युवक अंकित मुखर्जी निवासी कलकत्ता का है । उक्त युवक के शव के सिर पर हेलमेट था,जिसकी पहचान राफ्टिंग कंपनी द्वारा की गई व दूसरा शव अज्ञात है ।

Also Read....  घनघोर अंधकार से शिक्षा के उजाले की ओरः जिला प्रशासन की सार्थक पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर, 154 बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े

LEAVE A REPLY