हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूमाफिया यशपाल तोमर की संपत्तियों को कुर्क किया

384

हरिद्वार/देहरादून। पश्चिमी यूपी के चर्चित भूमाफिया यशपाल तोमर की नोएडा, मेरठ और बागपत में बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने भी उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को ज्वालापुर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जमीन को कुर्क कर लिया गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जमीन पर तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया है।

Also Read....  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 लॉन्च किया – जो छात्रों को भविष्य के प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए सशक्त बनाएगा।

भूमाफिया और गैंगस्टर यशपाल तोमर की नया गांव ज्वालापुर स्थित करोड़ों की जमीन है। उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से यशपाल तोमर गैंग पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों एसटीएफ ने यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार एसटीएफ की ओर से जिलाधिकारी से तोमर की बेनामी संपत्ति को कुर्क करने का आग्रह किया गया था। तहसील प्रशासन की ओर से जमीन की जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि यहां यशपाल तोमर की 36 बीघा बेनामी जमीन है। बताया जाता है कि जमीन यशपाल तोमर के साले नाम की गई है। जमीन को ठिकाने लगाने के लिए यहां प्लाटिंग भी शुरू कर दी गई थी। औने-पौने दामों में प्लाट काटने का कार्य शुरू कर दिया गया था। मंगलवार को प्रशासन ने 36 बीघा जमीन को कुर्क कर दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने तहसीलदार शालिनी मौर्य को रिसीवर नियुक्त किया है। लगभग 50 करोड़ रुपये की जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई तहसीलदार शालिनी मौर्य के नेतृत्व में की गई। तहसील प्रशासन ने जमीन को कुर्क करने के बाद अपना बोर्ड लगा दिया है।

Also Read....  INTEGRATED HIMALAYAN MOTORCYCLE EXPEDITION-II (I-HiMEx-II) – 2025

LEAVE A REPLY