Big News अब तक 25 हजार 540 लोग करा चुके हैं अपने राशन कार्ड सरेंडर

562

देहरादून। अपात्र को ना-पात्र को हां अभियान के तहत 25 हजार 540 लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर हो गए। इन राशन कार्ड पर एक लाख 4171 लोग अवैध रूप से सरकारी सस्ता अनाज ले रहे थे। पांच मई से शुरू हुए इस अभियान के तहत 31 मई तक लोगों को स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर करने की छूट दी गई है।

Also Read....  50वाँ स्वर्ण जयंती खलंगा मेला -2025 का भव्य आयोजन , 01 दिसम्बर 2024 को सागरताल नालापानी मे होगा

एक जून से खाद्य विभाग खुद प्रदेश भर में सघन अभियान शुरू करेगा। इस सत्यापन में पकड़े जाने वाले अपात्र राशन कार्ड वालों के खिलाफ एफआईआर भी की जाएगी और उनसे सामान्य मूल्य से रिकवरी भी होगी। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अपील की कि जिस भी परिवार की मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक हो चुकी है, वो अपना कार्ड सरेंडर करवा दे। खाद्य आयुक्त मुख्यालय के अनुसार अब तक 18 हजार 583 राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और 1740 कार्ड अंत्योदय योजना के सरेंडर हुए हैं। राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बने 5188 राशन कार्ड भी लोगों ने खुद ही जमा करवा दिए हैं।

Also Read....  मेघालय मे·गोंग फेस्टिवल 2024 के लिए पूरी तरह तैयार

LEAVE A REPLY