टीएचडीसी द्वारा चलाया गया ऋषिकेश बस अड्डे में सफाई अभियान

537

ऋषिकेश –  भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है | इसी क्रम में, टीएचडीसी में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा ऋषिकेश स्थित बस अड्डा में सफाई अभियान चलाया गया | सफाई अभियान में प्रतिभाग लेते हुए सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार नैथानी ने इस मौके पर सबको संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हम सब अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे | उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करना है तथा अपने आस पास का क्षेत्र को साफ़ रखना है क्योंकि स्वच्छता से ही स्वस्थता है |
इसके साथ ही मुख्य महाप्रबंधक श्री नैथानी एवं अपर महाप्रबंधक श्री अमरदीप की अगुवाई में टीएचडीसीआईएल की टीम ने यात्रिओं को गन्दगी न फैलाने का आह्वाहन किया तथा साथ ही बस अड्डे की सफाई की | इस अवसर पर लगभग 10-15 किलो कूड़ा इकठ्ठा किया गया |
उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत टीएचडीसी के मुख्य कार्यालय, ऋषिकेश के साथ साथ अन्य परियोजनाओं में विभिन्न स्कूलों में निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इसके अलावा, स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा फल, सब्जी विक्रताओं को बायो-डिग्रेडेबल बग्स वितरित किये गये |
इस अवसर पर श्री विपिन थपलियाल, उप महाप्रबंधक, श्रीमती अनामिका बुडाकोटी, प्रबंधक, श्री भद्री, वरिष्ठ अधिकारी, श्री संजीत चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे |
इस समय टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 1587 मे.वा. की संस्थारपित क्षमता के साथ देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक है । निगम ने उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000 मे.वा.), कोटेश्वपर एचईपी (400 मे.वा.), गुजरात के पाटन में 50 मे.वा. एवं द्वारका में 63 मे.वा. की पवन विद्युत परियोजनाओं,उत्त र प्रदेश के झांसी में 24 मे.वा. की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं केरल के कासरगाड में 50 मे.वा. की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग सफलतापूर्वक की है।

Also Read....  प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2025 के लिए गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के श्रीकृष्ण पाण्डेय चयनित।

 

 

LEAVE A REPLY