दुःखद सड़क दुर्घटना में आरक्षी राकेश राठौर की मौत।

344

देहरादून –  बड़े दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस के वर्ष 2001 बैच के आरक्षी राकेश राठौर का दिनांक 26/27-06-22 की रात्रि में हर्रावाला एसबीआई बैंक के सामने हरिद्वार से देहरादून आते वक्त समय करीब 02:26 बजे स्वयं की मोटरसाइकिल का सडक के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये थे जिन्हे रात्रि चीता मोबाईल में नियुक्त कर्मचारिगणो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा आऱक्षी राकेश राठौर को मृत घोषित किया गया।

Also Read....  पूर्व सैनिकों की पहल अतुल्य गंगा द्वारा महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन का आयोजन

उक्त घटना के सम्बन्ध में घटनास्थल के समीप स्थित सीसीटीवी फुटेज देखी गयी जिसमें आरक्षी की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने से होने की पुष्टि हुई है। अन्य किसी वाहन से होना नहीं पाया गया है। वर्तमान में आरक्षी राकेश राठौर अवकाश पर चल रहे थें। आरक्षी राकेश राठौर बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है, जिससे पूरे पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। ईश्वर जीवात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

Also Read....  उत्तराखण्ड राज्य नेपाली भाषा समिति का 46 वाँ स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

LEAVE A REPLY