नैनीताल जिले के गेठिया नामक स्थान से दो शवों को SDRF ने किया बरामद।

266

Nainital –  आज  आपदा प्रबंधन नैनीताल द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया कि गेठिया नामक स्थान पर खाई में एक शव दिखाई दे रहा है।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । सर्चिंग के दौरान घटनास्थल पर 02 शव व एक बाइक दिखाई दी गई। जिससे पता चला कि पूर्व में कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

Also Read....  INTEGRATED HIMALAYAN MOTORCYCLE EXPEDITION-II (I-HiMEx-II) – 2025

उक्त घटना 26 जून 2022 की थी, जब रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कालोनी से दो भाई हल्द्वानी खालसा इंटर कालेज में फार्मेसी की परीक्षा देने आए थे। रास्ते में बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक खाई में गिर गई जिससे दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई थी।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने सारकोट की नव निर्वाचित युवा प्रधान प्रियंका को दी बधाई

एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनो युवकों के शवों को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों के नाम :-

01. राजकुमार पुत्र श्री उन्नति देव प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर।
02. रामलखन पुत्र श्री उन्नति देव प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर।

Also Read....  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एंथे के 16 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हुए एंथे 2025 लॉन्च किया – जो छात्रों को भविष्य के प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए सशक्त बनाएगा।

LEAVE A REPLY