बिग ब्रेकिंग देहरादून रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या !

431

Dehradun –  नागाघेर रानीपोखरी में एक व्यक्ति ने की अपने परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या, पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून मय पुलिस फोर्स के मौके पर*

आज दिनांक 29/08/22 को थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त हुई की नागाघेर रानी पोखरी में एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार के पांच सदस्यों की गला रेत कर हत्या कर दी है। उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय पुलिस बल मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से घटना में प्रयुक्त किए गए आलाकत्ल चाकू को बरामद किया गया है।
रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना में आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
नाम पता मृतक :-

Also Read....  एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने क्रिटिकल शील्ड और एक्सीडेंट केयर राइडर्स के साथ नया सुपर कैश सुप्रीम प्लान लॉन्च किया

1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)

Also Read....  फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने 7वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

LEAVE A REPLY