डीजी शिक्षा ने ली शिक्षा अधिकारियों की बैठक, नेशनल एचीवमेंट सर्वे के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा चलाए जाने के दिए निर्देश

229

हल्द्वानी। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक, प्रारम्भिक के साथ ही समस्त शिक्षाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कुमांऊ मण्डल के समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएएस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा चलाई जाएं तथा कक्षा 3 से कक्षा 8 तक विज्ञान विषय को अंग्रेजी मे करने से आ रही  परेशानियों को देखते हुये विस्तृत समीक्षा की। महानिदेशक श्री तिवारी ने शिक्षाधिकारियों को कहा कि सभी शिक्षकों प्रेरित करेें कि बच्चों की अतिरिक्त कक्षाओं को  लगाया जाए जिससे बच्चों मे शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। इसके लिए  शिक्षकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जायेगा। उन्होंने समीक्षा में बैठक में कहा कि सप्ताह में अभी तक एक दिन दूध मिलता था आने वाले नए साल से बच्चों को सप्ताह में 2 दिन दूध मिलेगा।
उन्होंने कहा गुरू द्वारा जो शिक्षा दी जाती है वह हमारेे जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इसके लिए गुरूओं को निस्वार्थ भावना और पूर्ण समर्पण से अपने विचारों को बच्चों तक पहुचाना उनका कर्तत्य है। उन्होंने कहा बच्चों के लिए  आने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए अभ्यास जरूरी है। जब तक बच्चे  पूर्व के प्रश्न पत्रों का अभ्यास  करेंगे तो वे परीक्षा में बेहतर परिणाम दे सकते हैं। इसके लिए शिक्षकों को बच्चों को अधिक से अधिक  अभ्यास करना होगा। अभ्यास से ही बच्चों की राइटिंग अच्छी बनेगी वही उनका मानसिक स्तर भी सुधरेगा।

Also Read....  दून के युवा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने आईपीएफ विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

श्री तिवारी ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में किचन गार्डन स्थापित है उन किंचन गार्डनों पर केले के पेड लगाये जांए । महानिदेशक श्री तिवारी ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि कॉलेजों मे प्री0मेडिकल एवं प्री0 इंजीनियरिंग की तैयारी सम्पूर्ण जनपदों के मे कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक राज्य के समस्त विद्यालयों के भवनों को सुदृढ़ किया जाए  इसके लिए सभी शिक्षाधिकारी अपने-अपने स्कूलों के भवनों की अद्यतन स्थिति से अवगत करायें।
उन्होंने जिलाशिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक माह के भीतर सभी जनपद बालवाटिका के लक्ष्यों को पूर्ण करें। उधमसिहं नगर में 50, नैनीताल में 30, चम्पावत में 8 पिथौरागढ में 15 व अल्मोडा में 40 बालवाटिकायें बनाई जानी है। इस अवसर पर अपर निदेशक माध्यमिक लीलाधर व्यास, अजय नौडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक जुकरिया, गजेन्द्र, सत्यनारायण, जितेन्द्र सक्सेना, रमेश चन्द्र आर्य जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चन्द्र के साथ ही शिक्षा महकमे के अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read....  उच्च शिक्षा को लेकर विशेषज्ञों के साथ व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी बनास में हुआ महामंथन

LEAVE A REPLY