Dehradun – ” विश्व स्तर पर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, इस बार के केंद्रीय बजट में विकास को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ आर्थिक दृष्टि से सही संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है, जिसने लचीली व समावेशी अर्थव्यवस्था को मजबूत करके भारतीय आर्थिक विकास की संभावनाओं को उजागर करने का रास्ता साफ किया है। सरकार ने पूंजीगत परिव्यय में लगातार वृद्धि के साथ विकास को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन दिया है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति को बढ़ावा मिलेगा, जिनमें मुख्य रूप से, रोजगार सृजन, खपत में बढ़ोतरी, क्रय क्षमता को मजबूत करना, और इस तरह मुद्रास्फीति को कम करना, इत्यादि शामिल हैं। हम डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हैं, जिनमें व्यक्तियों और व्यवसायों के लिए एकल केवाईसी एवं डिजी-लॉकर की सुविधा, वित्तीय समावेशन, व्यवसाय एवं जीवन-यापन में सहूलियत तथा युवाओं को कुशल बनाने पर विशेष ध्यान देने के अलावा हरित एवं स्वच्छ अर्थव्यवस्था पर बल देना, इत्यादि शामिल है, जो सही दिशा में स्थायी नीतियों के निर्माण एवं दूरदर्शी सोच के साथ आर्थिक विकास के इंजनों को तुरंत सही रास्ते पर लाने के लिए आवश्यक है। एक कंज्यूमर NBFC के रूप में, हमें आने वाले दिनों में काफी संभावनाएं नजर आ रही हैं, साथ ही हम सरकार की दूरदर्शिता और नीतियों के अनुरूप काम करना जारी रखेंगे।”
– ओंद्रेज क्यूबिक, सीईओ, होम क्रेडिट इंडिया