यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं ने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त किया

174

देहरादून –  यूजेवीएन लिमिटेड की जल विद्युत परियोजनाओं द्वारा अपने वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य दिनांक 25 मार्च को ही प्राप्त कर लिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कम वर्षा आदि

के कारण नदियों के जलस्तर में कमी जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी निगम द्वारा बेहतरीन कार्य करते हुए ऊर्जा उत्पादन का अपना वार्षिक लक्ष्य समय से पूर्व प्राप्त कर लेना निश्चित ही उल्लेखनीय उपलब्धि है। श्री सिंघल ने बताया कि निगम की परियोजनाओं द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के 5389.68 मिलियन यूनिट वार्षिक उत्पादन लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 25 मार्च को ही 5390.020 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन कर अपना वार्षिक लक्ष्य समय से पूर्व ही प्राप्त कर लिया गया है। इससे विद्युत हेतु राज्य की अन्य प्रदेशों और निजी कंपनियों पर निर्भरता कम होने के साथ ही राज्य के वित्तीय संसाधनों पर विद्युत क्रय का बोझ कम करने में भी मदद मिली है। निगम की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री सिंघल ने इसका श्रेय सचिव ऊर्जा डाॅ० आर० मिनाक्षीसुंदरम तथा अध्यक्ष यूजेवीएन लिमिटेड श्रीमती राधा रतूड़ी के कुशल नेतृत्व तथा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत, लगन और उच्च कार्यसंस्कृति को देते हुए आशा प्रकट की कि भविष्य में भी कार्मिक अपनी बेहतरीन कार्यक्षमता के बल पर ऊर्जा उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे।

Also Read....  बद्रीनाथ में स्थापित होगा उत्तराखण्ड का पहला Gas Insulated Substation (GIS)

निगम की विभिन्न परियोजनाओं द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में किया गया उत्पादन (मिलियन यूनिट में) इस प्रकार रहा-
छिबरो – 829.618
खोदरी- 399.085
व्यासी- 348.237
ढकरानी – 134.079
ढालीपुर – 199.758
कुल्हाल – 150.145
तिलोथ – 400.805
मनेरी भाली द्वितीय (धरासू) – 1281.893
चीला – 799.294
रामगंगा – 388.128
खटीमा – 224.735
पथरी – 117.282
मोहम्मदपुर – 51.344
गलोगी – 7.840
दुनाव- 3.237
पिलंगाड – 8.710
उर्गम- 11.968
काली गंगा प्रथम- 15.399
काली गंगा द्वितीय- 18.463
कुल – 5390.020

Also Read....  उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव के आखिरी दिन प्रियंका मेहर के गीतों पर थिरके दूनवासी

LEAVE A REPLY