रायवाला में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया शुभारंभ, 75 शिकायतें हुईं दर्ज

136

देेहरादून। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है, जिसके अन्तर्गत विधासभा ऋषिकेश के रायवाला अवस्थित खेल मैदान में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित और कन्या पूजन कर किया। बहुउद्देशीय शिविर में जनमानस की 75 शिकायतों प्राप्त हुई। मंत्री ने सभी यिाकायतंे सुनेते हुए 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। शेष शिकायतों को सम्बंधित विभागों को प्रेषित करते हुए 15 दिन के भीतर निस्तारित करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शिविर में सर्वाधिक शिकायतें पेयजल, विद्युत और वन विभाग से संबंधित रही। इस दौरान मंत्री ने शिविर में लगी प्रदर्शनी और स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को भी जनता के सम्मुख रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री से पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में एक साल में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए गए। कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए ऐसा सख्त नकल विरोधी कानून तैयार किया है, जो पूरे देश के लिए नजीर पेश करेगा। महिलाओं को सरकारी नोकरियों में क्षैतिज आरक्षण देने का विधेयक हमारी सरकार ने दिया है। कहा कि ऐसी तमाम ऐतिहासिक चाहे धर्मांतरण काम हो, यूनिफॉर्म सिविल कोड, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी, औद्योगिक विकास, भ्रष्टाचार पर प्रहार, चारधाम सर्किट में आने वाले सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में भौतिक ढांचे और परिवहन सुविधाओं के विस्तार, पर्वतीय क्षेत्रों में रोपवे नेटवर्क निर्माण के लिये पर्वत माला परियोजना, इको सिस्टम सेवाएं, चारधाम ऑल वेदर सड़क योजना, भारत माला व पर्वत माला योजनायें तथा हवाई अड्डों का विकास आवागमन को आसान बनाने का कार्य जैसे फैसले हमारी सरकार ने एक साल के भीतर लिए हैं। कहा कि राज्य सरकार ने नशा आपूर्ति की श्रृंखला तोड़ने के लिए धामी सरकार ने पुलिस विभाग को और मजबूत बनाने तथा आबकारी व नशा नियंत्रक विभाग के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। हमारी सरकार प्रदेश में दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनाने जा रही है, जिसमें एक रायवाला में खुलेगा।
मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार विकल्प रहित संकल्प और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य कर रही है। बीते 1 साल के भीतर राज्य सरकार का राज्य का ग्रोथ रेट बढ़ाना रहा है, जिसमें हम सफल भी हो रहे हैं। रायवाला। शिविर में राशन कार्ड न बनने की समस्या अधिकांश लोगों ने उठाई जिस पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी विभूति जुयाल को 5 अप्रैल में कैंप लगाने के निर्देश दिए। शिविर में वार्ड नंबर 11 गौरी माफी में 100 मीटर रोड का मामला भी आया। जिस पर मंत्री अग्रवाल जी ने कहा कि इस संदर्भ में वह विधायक निधि से रोड बनाएंगे। शिविर में अधिकांश लोगों ने स्वामित्व कार्ड का भी मुद्दा उठाया। जिस पर मंत्री रक्त अग्रवाल ने तहसीलदार से इस संदर्भ में जानकारी ली। तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि वर्तमान में स्वामित्व कार्ड बनाने की वेबसाइट ब्लॉक हो रखी है। जिसके चलते कार्य प्रभावित है। इस पर मंत्री जी ने साइट को अनलॉक करने के लिए निर्देशित किया। शिविर में बंदरों के आतंक की भी समस्या सामने आई जिस पर मंत्री जी ने वन विभाग के अधिकारियों को चिड़ियापुर से टीम बुलाकर बंदर पकड़ने के अभियान चलाने के निर्देश दिए। आवारा पशुओं से संबंधित अधिकांश समस्याएं शिविर में उठी। जिस पर मंत्री जी ने संज्ञान लेकर पशुपालन विभाग और जिला पंचायत तथा पुलिस को संयुक्त रूप से टीम बनाकर सप्ताह भर में अभियान चलाने तथा रिपोर्ट देने के लिए कहा। डॉ अग्रवाल ने खान गांव स्थित कांजी हाउस के संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष से भी दूरभाष पर वार्ता की।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष रायवाला शिवानी भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान अनिल कुमार, सागर गिरी, तहसीलदार अमृता शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी जगत सिंह, उप कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह, पंचायती राज सचिव मुकेश कुकरेती, एई एनएच अमित वर्मा, लोनिवि अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, ईई सिंचाई विभाग दिनेश चंद उनियाल, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित, सहायक प्रबंधक उद्योग एस एन मिश्रा, रेंजर ऋषिकेश रविन्द्र कुमार वेदवाल आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील दत्त थपलियाल द्वारा किया गया।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY