जी-20 के सफल आयोजन पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस कार्य में लगे अधिकारियों को सम्मानित किया

217

देहरादून। वित्त मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में जी-20 में सम्मिलित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित  किया। मंत्री ने जी-20 में सम्मिलित अधिकारियों तथा कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास से बहुत ही कम समय में हम जी-20 का सफल आयोजन कर पाये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश को जी-20 की तीन बैठकों (एक रामनगर तथा दो ऋषिकेश में) के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मंत्री ने कहा कि अधिकारियों के कुशल नेतृत्व तथा कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य एवं तत्परता के परिणामस्वरूप हम जी-20 जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों का सफल नेतृत्व कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 डेलिगेट्स के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर श्री गंगा  आरती तक का कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत एवं स्मरणीय रहा। मंत्री ने कहा कि जी-20 के दौरान सड़क मार्ग, पेयजल सुविधा, लाईट, सीवर लाईन एवं सौन्दर्यीकरण का जो भी कार्य किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगा आरती के आयोजन को लेकर त्रिवेणी घाट के सौन्दर्यीकरण का कार्य अद्भुत रहा। मंत्री ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो अल्प समयावधि में भी अच्छे से अच्छा आयोजन सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों  तथा पर्यटकों से अनुरोध किया कि जी-20 के दौरान किया गया सौन्दर्यीकरण को बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

Also Read....  विशेष वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री ने जताया केंद्र का आभार

जिलाधिकारी ने कहा कि  मंत्री जी ने अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित तथा प्रोत्साहित किया है जिससे सभी का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आगे यही प्रयास रहेगा कि जो कार्य किए गए है उन कार्याें का ठीक प्रकार से रख-रखाव हो तथा साफ-सफाई के कार्य ठीक प्रकार से रहे। आगे भी टीम भावना से कार्य करने का प्रयास करेंगे।
उपाध्यक्ष एमडीडीए/महानिदेशक सूचना ने कहा कि सभी विभाग टीम भावना से कार्य करते हुए आगे बढ़े तथा एयरपोर्ट से लेकर देहरादून, ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला आदि सभी क्षेत्रों में सभी विभागों ने आपसी समन्वय से मिलकर कार्य किया सभी के सम्मिलित प्रयास से जी-20 कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मा0 मंत्री ने सभी का सम्मान किया जिससे सभी का मनोबल बढेगा। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने जिलाधिकारी, देहरादून सोनिका, उपाध्यक्ष, एमडीडीए बंशीधर तिवारी, सीडीओ, देहरादून झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण, सचिव, एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, उप सचिव एमडीडीए रज्जा अब्बास, एएमएनए नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, एमडीडीए आशाराम जोशी,  जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमवाल, डीपीओ मोहित चैधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, स्मार्ट सिटी पीआरओ प्रेरणा ध्यानी, अधि0अभि0 लोनिवि ऋषिकेश धीरेन्द्र कुमार, उद्यान अधिकारी मिनाक्षी जोशी, सहित अन्य विभाग के जी-20 में तैनात अधिकारीगणों/कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

Also Read....  पीएनबी ने अपनी एनआरआई सेवाओं को मजबूत किया: 24 * 7 एनआरआई ग्राहक सेवा केंद्र और नई पेशकश शुरू की

LEAVE A REPLY