16 वि सबजूनियर सबजूनियर अंडर-14 रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन अपर पुलिस महानिर्देशक अमित सिन्हा (विशेष प्रमुख सचिव एवं युवा कल्याण स्पोर्ट्स ) ने किया।

339

देहरादून –  उत्तराखंड के देहरादून स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल, परेड ग्राउंड में चल रही १६ वि सबजूनियर अंडर-१४ रोल बॉल नेशनल चैंपियनशिप का उथगाथान अपर पुलिस महानिर्देशक श्री अमित सिन्हा (विशेष प्रमुख सचिव एवं युवा कल्याण स्पोर्ट्स ) के द्वारा हुआ। जिसका आगमन सांस्कृतिक कार्यकर्मो द्वारा हुआ जिसमे द दून गर्ल्स स्कूल की छात्राओं व् हंसा समिति के कलाकारों द्वारा हुआ। चैंपियनशिप के उथगाथान समारोह के दौरान बी जे पि के प्रवक्ता श्री विपिन कैंतुरा , फाउंडर ऑफ़ रोल बॉल राजू दभाड़े , श्री शेखर वर्मा, पत्रों, उत्तराखंड रोल बॉल समिति, श्री स्टेफन डेविड, डायरेक्टर, इंटरनेशनल रोल बॉल फेडरेशन, श्री मधु शर्मा, 16TH नेशनल रोल बॉल चैंपियनशिप के चैंपियनशिप डायरेक्टर, आइडियल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल पूजा भरद्वाज व् फाॅर्स फिटनेस इंडिया की डायरेक्टर मोहिनी नेगी रहे ।
आज के मैच के स्कोर कुछ इस प्रकार रहे:
Girls match score
MH vs RJ – 3-0
UP vs Daman Dweep – 6-0
HR vs JH – 3-2
KR vs OD – 1-0
TN vs PB – 5-0
RSSA vs DL – 4-0
MH vs PD – 3-1

Boys match score
JK vs Andaman – 5-3
RSSA vs JK – 1-2
UP vs Karnataka – 5-1
Karnataka vs Kerala – 6-4

LEAVE A REPLY