केन्द्रीय रेशम बोर्ड की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आज प्लैटिनम जुबली समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

97

देहरादून –  केन्द्रीय रेशम बोर्ड की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दिनॉक 19.09.2024 को प्लैटिनम जुबली समारोह के अवसर पर रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, प्रेमनगर, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड को-अपरेटिव रेशम फैडरेशन सिल्क पार्क प्रेमनगर, देहरादून के सभागार में सफल लाभार्थियों डिजाइनरों एवम हितधारकों के लिये/रीलर्स / बुनकरों / एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है |

इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड में कोसोत्तर प्रौद्यौगिकी में रेशम धागाकरण / बुनाई / डिजाइनरों एवम हितधारकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है |
इस प्लैटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन दिनॉक: 19.09.2024 को प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि श्री आनंद शुक्ल, प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड को-अपरेटिव रेशम फैडरेशन सिल्क पार्क प्रेमनगर, देहरादून के कर कमलों द्वारा यूसीआरएफ के सभागार में किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  आनंद शुक्ल, प्रबंध निदेशक, उत्तराखण्ड को-अपरेटिव रेशम फैडरेशन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से अपने अनुभवों से सफल लाभार्थियों / बुनकरों/रीलर्स/ डिजाइनरों एवम हितधारकों को प्रोत्साहित एवम मार्गदर्शन किया तथा साथ ही उन्होंने उपस्थित दस (10) हितधारकों को स्मृति चिन्ह व शॉल द्वारा सम्मानित व प्रेरित करते हुए कहा कि रेशम कोया उत्पादन के क्षेत्र में अधिक से अधिक काम किया जाना चाहिये तभी कोसोत्तर प्रौधोगिकी से संबंधित संचालित परियोजनाये प्रभावी ढंग से लागू हो सकेगी । इस अवसर पर यूसीआरएफ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवम कहा कि केन्द्रीय रेशम बोर्ड के सहयोग से शीघ्र रेशम घर उत्तराखण्ड को-अपरेटिव रेशम फैडरेशन सिल्क पार्क प्रेमनगर देहरादून के परिसर में खुलने जा रहा है | जिसके लिये उन्होने केन्द्रीय रेशम बोर्ड का आभार व्यक्त किया |

. सुरेंदर भट, वैज्ञानिक डी / प्रभारी, रेशम तकनीकी सेवा केन्द्र, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, देहरादून ने केन्द्रीय रेशम बोर्ड की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सभी को बधाई व शुभकामानाये प्रेषित की तथा रेशम कपड़े के उत्पादन के लिए आवश्यक रेशम रीलिंग से कपड़ा बनने तक के बीच के प्रौद्योगिकी का संक्षिप्त मे विवरण दिया । उन्होंने बताया कि रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, प्रेमनगर, देहरादून हितधारकों को पोस्ट कोकून से संबंधित प्रशिक्षण व तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करता है ।
विनोद तिवारी सहायक निदेशक (रेशम), रेशम निदेशालय, प्रेमनगर, देहरादून ने प्लैटिनम जुबली समारोह के अवसर पर केन्द्रीय रेशम बोर्ड को अपनी शुभकामानाये प्रेषित की तथा सभी सफल लाभार्थियों/बुनकरों/रीलर्स/डिजाइनरों एवम हितधारकों को बधाई व शुभकामानाये दी तथा रेशम तकनीकी सेवा केन्द्र, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, देहरादून को इस आयोजन के लिये आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया
I
इस दौरान उपस्थित सभी दस (10) हितधारकों ने अपने अनुभवो व उपलब्धियों से अपने विचार प्रकट किये ।
इस अवसर पर  आनंद शुक्ल, प्रबंध निदेशक, यूसीआरएफ, श्री विनोद तिवारी सहायक निदेशक (रेशम),  के. आर. किमोटी, रेशम सलाहकार, . सुरेंदर भट, वैज्ञानिक – डी,  राहुल पाल,  अकित खाती,  विनोद कुमार,  सत्य प्रकाश,  दिनेश तोमर,  जय प्रकाश,  विजय पाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री सत्य प्रकाश, वरिष्ठ तकनीकी सहायक एवम धन्यवाद प्रस्ताव  दिनेश तोमर, वरिष्ठ तकनीकी सहायक रेशम तकनीकी सेवा केन्द्र, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, देहरादून द्वारा किया गया ।

Also Read....  जनपद में यातायात प्रबन्धन तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत होगा चौराहों का निर्माण

LEAVE A REPLY