.SVISION संस्थान के 9 वें‌ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान की एकदिवसीय परिक्षाओं की तैयारी से संबधित का किया आयोजन

101

देहरादून –  G.SVISION संस्थान के 9 वें‌ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान की एकदिवसीय परिक्षाओं की तैयारी से संबधित शाखा VISION CAMPUS द्वारा UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा आगामी आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा एवं पुलिस भर्ती आदि परीक्षाओं की तैयारी मूल्यांकन हेतु खुली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 650 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया ।

Also Read....  धामी सरकार में चिकित्सा शिक्षा को मिला नया आयाम, मेडिकल एजूकेशन का हब बना उत्तराखंड


यह प्रश्न पत्र पूर्णतः आयोग की तरह बुकलेट के रूप में प्रस्तुत किया गया था, बुकलेट पॉलिथीन में पैक थी और उसे छात्र द्वारा ही खोला गया ।

संस्थान द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त 10 अभ्यर्थियों को नगद पुरस्कार एवं संस्थान का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

Also Read....  अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

संस्थान के निदेशक अरविंदर सिंह ने कहां कि इस प्रकार की टेस्ट प्रतियोगिता से अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ता है और चयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त होती है और साथ ही आपको अपनी तैयारी का आकलन करने का अवसर मिलता है।

संस्थान के निदेशक ने कहा कि आगामी समय में संस्थान द्वारा UKPCS और उत्तराखंड प्रवक्ता भर्ती संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इस प्रकार की खुली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा क्योंकि हमारा उद्देश्य उत्तराखंड राज्य में अभ्यर्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जागरूक करना है।

Also Read....  उपनल कर्मियों के मामले मे कैबिनेट की उप समिति गठित, सरकार की नीयत साफ: चौहान

LEAVE A REPLY