जिला प्रशासन ने मजाडा में पहुंचाई जेसीबी; सर्च ऑपरेशन युद्ध स्तर पर

46

देहरादून – सहस्रधारा-कार्लीगाड सडक कई जगहो पर क्षतिग्रस्त होने बावजूद युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन ने त्वरित कारवाई करते हुए मजयाडी तोक में दैवीय आपदा से मलबे में दबे जन एवं पशु की तलाश के लिए जेसीबी मौके पर पहुंचा दिया है। सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है।

Also Read....  सहकारिता से समृद्धि की राह पर उत्तराखंड पौड़ी में शुरू हुआ जनपद स्तरीय सहकारिता मेला

LEAVE A REPLY