71वें एबीवीपी राष्ट्रीय अधिवेशन में दिखेगा समग्र भारत, देशभर के सभी राज्यों से 1500 प्रतिनिधि होंगे सम्मिलित

11

– एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की स्वागत समिति की घोषणा, अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला व महामंत्री श्री रमेश गाड़िया घोषित

– भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 27 नवंबर को देहरादून पहुंचेगी ‘बिरसा मुंडा संदेश यात्रा’

देहरादून –  आगामी 28 से 30 नवम्बर 2025 को देहरादून में प्रस्तावित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आने वाले प्रतिनिधियों के भव्य स्वागत हेतु स्वागत समिति की घोषणा शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में की गई। स्वागत समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्राफिक एरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला, तथा स्वागत समिति महामंत्री के रूप में अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व क्षेत्रिय संगठन मंत्री एवं वर्तमान में उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद् के उपाध्यक्ष श्री रमेश गाड़िया को घोषित किया गया। समिति में प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, पत्रकार व समाजजीवन के अनेक वरिष्ठजन भी शामिल होंगे।यह स्वागत समिति देशभर से आ रहे अधिवेशन प्रतिनिधियों का देहरादून में विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत करेगी।

Also Read....  6 महीने में ही दो मुख्य चौक हुए दोगुने चौडे़; साई मंदिर व कुठालेट; जनमानस को समर्पित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान देहरादून में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें देशभर के हजारों विद्यार्थी भारतीय संस्कृति, पारंपरिक और विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक वेशभूषाओं में शामिल होंगे। यह शोभायात्रा परेड ग्राउंड क्षेत्र से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से निकलेगी, जहां समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा।

बिरसा मुंडा संदेश यात्रा 27 नवम्बर को पहुंचेगी देहरादून
समाज को भारत के जनजातीय गौरव और भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से अवगत कराने हेतु एबीवीपी द्वारा आयोजित ‘बिरसा मुंडा संदेश यात्रा’ 27 नवम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित अधिवेशन स्थल पर पहुंचेगी।
यह यात्रा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से प्रारंभ होकर खूंटी, चक्रधरपुर, चाईबासा, सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, गुमला, लोहारगदा, लातेहार, मोदिनीनगर, गढ़वा, दुद्धीनगर, राबर्ट्सगंज, वाराणसी, जौनपुर, कुशभवनपुर, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर से होते हुए देहरादून पहुंचेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा द्वारा जनजातीय समाज के गौरव, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए किए गए अद्भुत कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

Also Read....  देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन कहानियों, सिनेमा और संस्कृति की अनूठी संगति

इस अधिवेशन के परिसर का नाम “भगवान बिरसा मुंडा नगर” रखा गया है, जबकि मुख्य सभागार का नाम प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी के नाम पर रखा गया है। 27 नवम्बर को “रानी अबक्का प्रदर्शनी” का उद्घाटन होगा, जिसमें लघु भारत की झलक, उत्तराखंड की संस्कृति, तथा विद्यार्थी परिषद के वार्षिक कार्यों को विस्तृत रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

अधिवेशन में देशभर से 1500 प्रतिनिधि, तथा नेपाल से प्रज्ञिक विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इसी दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रघुराज किशोर तिवारी तथा पुनर्निर्वाचित राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी कार्यभार ग्रहण करेंगे और नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन होगा।

स्वागत समिति अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला ने कहा,“एबीवीपी छात्र नेतृत्व एवं राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में जिस अद्भुत ऊर्जा के साथ कार्य कर रही है, वह समस्त समाज के लिए प्रेरणादायी है। 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन भारत के विविध क्षेत्रों से आने वाले युवाओं को एक मंच पर संवाद, चिंतन और राष्ट्रहित के संकल्प के लिए एकत्र करेगा। मेरा आवाहन है कि समाज के सभी वर्ग—शिक्षाविद्, उद्योग जगत, प्रशासन, मीडिया—इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दें।”

Also Read....  ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट: देहरादून में झलकी पहाड़ की लोक-संस्कृति

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने कहा, “बिरसा मुंडा संदेश यात्रा युवाओं को भारत की जनजातीय गौरव गाथा और भगवान बिरसा मुंडा के जीवन के उदात्त मूल्यों से जोड़ने का महान अवसर है। एबीवीपी का 71वां अधिवेशन शिक्षा, समाज और संस्कृति के महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शक सिद्ध होगा।यह अधिवेशन विभिन्न पक्षों में महत्वपूर्ण होगा, जहां शैक्षिक-सामाजिक मुद्दों पर संवाद के माध्यम से अभाविप अपनी कार्ययोजना तय करेगी वहीं भारत के गौरव को पुनः उजागर करने हेतु भी विभिन्न प्रयास किए जाएंगे।”

देहरादून में आयोजित इस प्रेस वार्ता में स्वागत समिति अध्यक्ष कमल घनशाला, स्वागत समिति महामंत्री रमेश गाड़िया,पूर्व प्रान्त अध्यक्ष रमाकांत श्रीवास्तव ,प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ,अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख यशवंत पंवार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY