जोगेंद्र सिंह पुंडीर को प्रदेश अध्यक्ष – क्रीड़ा भारती (आरएसएस) की मिली बड़ी जिम्मेदारी

2

– क्रीड़ा भारती , उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए जोगेंद्र सिंह पुंडीर

गुजरात –  गुजरात अहमदाबाद में क्रीड़ा भारती का पाँचवा राष्ट्रीय अधिवेशन , दिनांक २६ दिसम्बर से २८ दिसम्बर तक चल रहा है , उद्घाटन सत्र में गुजरात पोरबंदर से सांसद और केन्द्रीय खेल मंत्री  मनसुख भाई मांडविया , गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल ,  आलोक जी अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह, (आरएसएस) की उपस्थिति में हुआ

अधिवेशन में भारतवर्ष के सम्पूर्ण राज्यों के पदाधिकारी गण मोजूद रहें , कार्यक्रम का संचालन करते हुए , क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष  गोपाल सैनी (अर्जुन अवार्डी, राजस्थान ) , राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष  चैतन्यकुमार कश्यप (MSME मंत्री मध्यप्रदेश, विधायक रतलाम )  राष्ट्रीय महामंत्री  राज चौधरी ,  प्रशांत महानकर  अखिल भारतीय संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती की उपस्थिति में , उत्तराखंड से  जोगेंद्र सिंह पुंडीर को उत्तराखंड प्रदेश का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई , जिस से सारे उपस्थिति पदाधिकारीय व कार्यकर्ताओं ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया , एवं उत्तराखंड से आये हुए क्रीडा भारती के पदाधिकारिओं ने भी खूनी जाहिर करते हुए अपनी पूर्ण सहमति प्रदान की उत्तराखंड प्रदेश से श्री अरुण सिंह जी प्रांत मंत्री ,  रणवीर सिंह तोमर , प्रांत उपाध्यक्ष,  सोहन वीर राणा जी प्रांत सह मंत्री ,  आकाश चौरसिया प्रांत क्रीड़ा केंद्र प्रमुख ,  उमंग खत्री प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं  सुधीर कुमार जी भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के दौरान जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा :
क्रीड़ा भारती संगठन के रूप में उत्तराखंड की देव भूमि के लिए पूर्व से ही वरदान के रूप में कार्य कर रहा है और आगे भी वरदान साबित होगा , उन्होंने खेल जगत में क्रीड़ा भारती के माध्यम से उत्तराखंड के युवाओं के लिए नए आयाम और नए मौके के त्तोर पर प्रतिबद्ध होने का आश्वासन दिया और कहा कि क्रीड़ा भारती के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में अलख जगाते हुए भारतवर्ष को २०३० के कॉमन वेल्थ की मेजबानी का मौका मिला है , तो इस में तत्पर होकर संगठित कार्य करने से जरूर हम लोग उत्तराखंड के लिए पदक  तालिका में सबसे उपर नाम रख सकें ऐसी कोशिश करेंगे
आने वाले ४ सालों के अंदर
नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और क्रीड़ा भारती के माध्यम से जो सुविधा दी जा सके उसका प्रयास करना और मैदानी क्षेत्रों से लेकर सुदूर वर्तीय प्रत्येक पर्वतीय जिलों में भी खेलों के अनुकूल महौल बना पाना ये एक प्राथमिकता रहेगी ।

पुंडीर जी ने आगे कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में अनेक प्रतिभाएं हैं और खेल के प्रति विशेष रुचि जगाने से हमारे प्रदेश के नौजवान नए कीर्तिमान खड़ा कर सकने में सक्षम हैं इसी कड़ी में २०२६, २०३० में कामनवेल्थ खेलों में भी पदक तालिका में अपने राष्ट्र को अग्रणी रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रयास करेंगे

क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष की नई ज़िम्मेदारी के साथ , अभी बहुत सारे कार्य क्रीड़ा भारती के माध्यम से संगठन के दिशा-निर्देश में नौजवानों /नौनिहालो के लिए करने हैं , इसके लिए समूचे उत्तराखंड प्रदेश और प्रांत की टीम ने कमर कस ली है !
गुजरात प्रदेश में क्रीड़ा भारती के दिव्य ओर भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ ही नई जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय एवं प्रांत के सम्मानित पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दे कि क्रीड़ा भारती आरएसएस का एक प्रमुख आयाम है जिसकी कार्यशैली तो १९९२ से शुरू हो गई थी परंतु राष्ट्रव्यापी संघठन की विधिवत स्थापना सन २००९ में हुई , तब से अब तक क्रीड़ा भारती ने कई खिलाड़ियों के जीवन में संघठन की प्रेरणा के द्वारा एक पूरक का कार्य किया है ,
कार्यक्रम के दौरान माननीय केंद्रीय खेल मंत्री  मनसुख भाई मांडविया ने कहा की क्रीड़ा भारती से में भी कई समय से जुड़ा हुआ हूँ , और ये संघठन एक प्रेरणा का स्रोत है, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्दी ही क्रीड़ा भारती को फेडरेशन का दर्जा भी दे दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY