प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री के विधानसभा क्षेत्र चोबट्टाखाल के अंतर्गत विकासखंड पोखड़ा के गांव बगोड़ा की दर्द भरी दास्तान आज भी 8 किलोमीटर कच्चे रास्ते में आने के लिए मजबूर

2

चोबट्टाखाल  /  बगोड़ा –  उत्तराखंड बने 25 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आज भी पहाड़ों में निवास करने वाले ग्रामीणों की गंभीर दयनीय स्थिति बनी हुई है इसी क्रम में दिनांक 26 दिसंबर 2025 को विधानसभा क्षेत्र चोबट्टाख़ाल विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम बगोड़ा में एक वृद्ध बुजुर्ग  मदन सिंह का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने के कारण उन्हें सड़क तक पहुंचने में

Also Read....  महाराज ने चौबट्टाखाल को दी 26 करोड़ की सौगात, पीएमजीएसवाई स्टेज-4 के अन्तर्गत 10480.49 लाख की लागत के 11 मोटर मार्गो को भी मिली स्वीकृति

ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी एवं कुर्सी पर डंडों के सहारे पालकी बना करके उनको सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया ग्रामीणों का कहना है कि या मिली है कि गांव के लिए 2016 में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 8 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन अभी तक सरकार का रवैया ढुलमुल रहा है एवं ग्रामीण सड़क से अभी भी वंचित है यदि ऐसी स्थिति रही तो गांव में बसे जो अन्य परिवार है वह भी पलायन की मार झेलेंगे और पूरा गांव खाली हो जाएगा पहाड़ों में लगभग गांव का पलायन करना मुख्य रूप से सड़क स्वास्थ्य शिक्षा एवं पेयजल की समस्याएं विभिन्न रूप से सामने को देखने को मिल रही है अतः में इन सभी जनप्रतिनिधियों से सरकार से अनुरोध करता हूं कि उक्त गांव के निवासियों की पीड़ा को समझे एवं क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हुए गांव तक सड़क मार्ग का अवश्य निर्माण कराया जाए ताकि गांव के लोग अपनी दुख बीमारी मैं समय पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सके एवं सुख सुविधाओं के समय से वंचित न रहे

Also Read....  मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, देहरादून, ने सफल ABO-इनकम्पैटिबल किडनी ट्रांसप्लांट के साथ रीनल ट्रांसप्लांट क्षमताओं का विस्तार किया

LEAVE A REPLY