बड़ी खबर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा के बीच शोध एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में एमओयू पर हस्ताक्षर किए

1391

देहरादून –  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय देहरादून एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा के बीच शोध एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में एमओयू किया गया। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील जोशी ने बताया कि इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र, शिक्षक एवं शोधार्थी लाभान्वित होंगे। वहीं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन० एस० भंडारी ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालय यदि साथ मे काम करते हैं तो ये उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डॉ डी. के. सेमवाल, डॉ आशुतोष चौहान, चंद्र मोहन पैन्यूली एवं डॉ डी. एस. विष्ट उपस्थित रहे।

Also Read....  ब्रेकिंग रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए मंडी समिति के प्रभारी सचिव, सतर्कता विभाग की कार्रवाई

LEAVE A REPLY