बड़ी खबर आम आदमी सेना का महिला मोर्चा उत्तराखण्ड का गठन जिला अघ्यक्ष देहरादुन मेघा धीमान को बनाया- प्रभात कुमार

1574

देहरादून-  आम आदमी सेना का महिला मोर्चा उत्तराखण्ड का गठन हुहा । आम आदमी सेना महिला मोर्चा जिला अघ्यक्ष देहरादुन मेघा धीमान को बनाया गया। जिला महासचिव की जिमेदारी भारती मराठा को दी गयी है जिला सचिव की जिम्मेदारी आरती को दी गयी ।आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात ने आज महिला मोर्चा को बधाई देते हुए कहा आम आदमी सेना महिला मोर्चा को उत्तराखंड मे महिलाओं के हक के लिये उन के मौलिक अधिकार के लिए लड़ने की सपथ दिलवाई  । आम आदमी सेना महिला मोर्चा का गठन 7/1/2021 11.30 am पर किया गया।

Also Read....  महिला अपराधों में निरंतर कमी, साइबर यौन अपराधों में 13 प्रतिशत गिरावट, एनसीआरबी रिपोर्ट में उत्तराखण्ड का बेहतर प्रदर्शन

LEAVE A REPLY