पुनर्वासित निवासियों के लिए वन भूमि को अनारक्षित किए जाने की सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी स्वीकृति

535

देहरादून-कार्बेट टाईगर रिजर्व में स्थित ग्राम लालढांग से पुनर्वासित निवासियों के लिए वन भूमि को अनारक्षित किए जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। वन विभाग की ओर से नैनीताल जिले के कार्बेट टाईगर रिजर्व में स्थित ग्राम लालढांग से पुनर्वासित निवासियों के लिए तराई पश्चिम वन प्रभाग में कुल 184.846 हेक्टेयर वन भूमि को अनारक्षित किए जाने का प्रस्ताव भेजा था। इस पर मुख्यमंत्री ने इसका अनुमोदन दे दिया है।

Also Read....  इस समय की बड़ी खबर धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी

LEAVE A REPLY