सीएम त्रिवेंद्र रावत ने डोईवाला में दो निर्माण कार्यों की स्वीकृति

389

देहरादून-देहरादून जिले के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दो निर्माण कार्यों के लिए 91.19 लाख की स्वीकृति दी गई है। पहले चरण में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 37.29 लाख की स्वीकृति दी है।
डोईवाला विधानसभा के ग्रामसभा भोपाल पानी के कड़ाईखाल व कालीमाटी को जोड़ने के लिए मार्ग व पुल के निर्माण और हर्रावाला रेलवे फीडर मार्ग में नाली निर्माण के लिए विस्तृत आगणन हेतु 53.90 लाख रुपए की प्रशासकीय, वित्तीय और व्यय की स्वीकृति दी गई है। इसमें से चालू वर्ष के लिए प्रति कार्य 0.10 लाख के हिसाब से 0.20 लाख की राशि जारी की गई है।

Also Read....  आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने NEET और JEE उम्मीदवारों के लिए लॉन्च किया एक नया हिंदी यूट्यूब चैनल

LEAVE A REPLY